बेगूसराय में कोरोना टीकाकरण की तैयारी पूरी प्रत्येक दिन इतने लोगों को लगेगा कोरोना का टीका, बनाए गए आठ केंद्र

न्यूज डेस्क , बेगूसराय : 16 जनवरी से शुरू हो रहे कोरोना टीकाकरण के प्रथम चरण में बेगूसराय के करीब 14 हजार स्वास्थ्य कर्मियों को टीका दिया जाएगा। इसके लिए आठ टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं, जहां कि प्रत्येक दिन एक-एक सौ लोगों को टीका दिया जाएगा। यह जानकारी मंगलवार को कारगिल भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने दी।

डीएम ने बताया कि प्रथम चरण में उच्च जोखिम वाले समूह को टीका देने का लक्ष्य रखा गया है। इसके तहत सरकारी एवं निजी अस्पताल के 14098 डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मियों का पंजीकरण हुआ है। टीकाकरण के लिए सदर अस्पताल, ग्लोकल अस्पताल तथा बछवाड़ा, बलिया, बरौनी, तेघड़ा, चेरिया बरियारपुर एवं साहेबपुर कमाल पीएचसी का चयन किया गया है। सीरम इंस्टिट्यूट पुणे द्वारा निर्मित वैक्सीन 14 जनवरी को बेगूसराय आने की संभावना है। जिसके बाद 16 से टीकाकरण शुरू किया जाएगा। दूसरे चरण में 50 एवं 50 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति को दिया जाएगा। उसके बाद तीसरे चरण में सभी जरूरतों को दी जाएगी। टीकाकरण के लिए सभी जगहों पर प्रतिक्षालय, टीकाकरण रूम एवं अवलोकन कक्ष तैयार कर लिया गया है। टीका देने के 30 मिनट तक उन्हें वाच किया जाएगा।

डीएम ने बताया कि आमतौर पर किसी भी टीकाकरण के बाद बुखार, सिर दर्द या चक्कर आना जैसी समस्या होती है, वह समस्या इस टीकाकरण के बाद भी हो सकता है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है, वह कोई खास बात नहीं होता है। सभी लोगों को दो टीका दिया जाएगा, पहला टीका देने के 28 दिन के बाद दूसरा डोज दिया जाएगा और उसके 15 दिन बाद ह्यूमैनिटी आ जाएगी। दो डोज एवं उसके बाद के 15 दिनों तक टीका लेने वाले सभी व्यक्ति को कोरोना प्रोटोकॉल पालन करना चाहिए। जिनका पंजीकरण किया गया है, उन्हें प्रत्येक दिन रोटेशन के आधार पर सॉफ्टवेयर के माध्यम से टीकाकरण तिथि की जानकारी दी जाएगी। सभी टीकाकरण केंद्रों पर नोडल पदाधिकारी एवं मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की नियुक्ति की जा रही है।

टीकाकरण प्रक्रिया का ऑनलाइन ट्रैकिंग किया जाएगा एवं संबंधित व्यक्ति को अपना पहचान पत्र सत्यापन किया जाएगा। डीएम ने बताया कि यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित है, आठ दिसम्बर से 11 जनवरी तक दुनियाभर में दो करोड़ लोगों को दिया जा चुका है, जिसमें किसी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट नहीं हुआ है। वैक्सीन लेना लाभार्थी की स्वेच्छा पर निर्भर है, कोई अनिवार्यता नहीं है, लेकिन परिवार और समाज की सुरक्षा तथा बीमारी के प्रसार को देखते हुए हर व्यक्ति को टीका लेना चाहिए। प्रेस वार्ता में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. हरेराम कुमार, सिविल सर्जन डॉ. कृष्ण मोहन वर्मा, डीपीआरओ भुवन कुमार एवं विशेष कार्य पदाधिकारी सच्चिदानंद सुमन उपस्थित थे। इससे पहले डीएम ने कोविड-19 के लिए गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक कर टीकाकरण व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा किया।