कोरोना से जंग : बेगूसराय से बाहर फंसे लोगों की होगी व्यवस्था, जिला प्रशासन ने बनायी टीम

बेगूसराय नगर : आप बेगूसराय से हैं और बेगूसराय से बाहर हैं या आपके कोई अपने अभी राज्य से बाहर या अन्य किसी भी जगह लोकडॉवन में फंसे हुए हैं। तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है । आपको बता दें बेगूसराय के जिलाधिकारी अरविंद वर्मा के द्वारा विपदा के इस घड़ी में बाहर फंसे जिलावासियों के लिए मुक्कमल तैयारी कर ली गयी हैं।

उन्होंने बेगुसराय के श्रम अधीक्षक अनिल कुमार शर्मा के साथ कुछ अन्य पदाधिकारी की टीम को गठित करते हुए इनकी जिम्मेदारी तय करते हुए पत्र निर्गत किया है कि जो देश में Lockdown के कारण अन्य राज्यों मजदूरों के फंसे होने की सूचना प्राप्त होती है, तो उसका काउंसलिंग कर विस्तृत प्रतिवेदन तैयार करके आपदा प्रबंधन, विभाग बिहार, पटना को भेजेंगे। विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को महामारी घोषित किया जा चुका है। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से आमलोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे देश में 14.04.2020 तक Lockdown किया गया है।

बाहर फंसे लोगों के लिए होगी रहने खाने की व्यवस्था

बताते चलें कि देश के विनिन्न राज्यों में Lockdown को लेकर बेगूसराय जिले के मजदूर फंसे हुये है । जिनका उसी राज्य में आवासन, भोजन इत्यादि की व्यवस्था होनी है। उक्त हेतु जिले में प्रवासी मजदूर सहायता कोषांग का गठन किया जाता है, जिसके नोडल पदाधिकारी के रूप में अनिल कुमार शर्मा, श्रम अधीक्षक, बेगूसराय को नामित किया जाता है । इनके अधीन निम्न प्रकार से कोषांग का गठन किया जाता है। इस टीम का मोनिटरिंग कार्य स्थल उप श्रमायुक्त का कार्यालय , बेगूसराय को बनाया गया है।

उक्त टीम में शामिल सभी अधिकारियों के नाम एवं नम्बर निम्न हैं।