बेगूसराय में अब कोरोना खतरा बढ़ा, मोहल्ले से मिल रहे हैं मरीज, 8 नये पॉजिटिव की पुष्टि

डेस्क : बेगूसराय में अब कोरोना का सामुदायिक प्रसार शुरू हो गया है। आपको बता दें कि सरकारी अदेशुनसार अब लोग कोरेण्टायन सेंटर जाने के बजाय घर में ही होम कोरेण्टायन हो रहे हैं। और अब जो पॉजिटिव आंकड़े निकलकर आगे आ रहे हैं, वो अलग अलग मोहल्ले से निकलकर आ रहे है। जिलाधिकारी अरविंद वर्मा ने बताया कि गुरुवार को जिले के 08 और व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संकमित होने संबंधी रिपोर्ट प्राप्त हुए हैं।

इनमें से 04 वीरपुर, 03 बोलिया एवं 01 बेगूसराय सदर प्रखंड के निवामी हैं। सभी नए प्रभावित व्यक्तियों को स्थानीय आइसोलेशन-कम-ट्रीटमेंट केंद्र में भर्ती कर इलाज प्रारंभ कर दिया गया है। साथ ही उनके ट्रैवल हिस्ट्री व कॉन्टॅक्ट ट्रेसिंग करने तथा आवश्यकतानुसार कंटेनमेंट जोन निर्धारित करने का निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में पूर्व से प्रभावित 01 व्यक्ति का रिपोर्ट निगेटिव भी प्राप्त हुआ जिसे आवश्यक चिकित्सीय प्रक्रिया पूर्ण करते हुए डिस्चार्ज करने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही अब जिले में टोटल केस की संख्या 330 पहुंच गयी है। जिसमें से 272 पूर्णतया ठीक हो चुके हैं। अब एक्टिव केस की संख्या 56 हो गयी है। लगातार जिला प्रशासन के द्वारा आम जन से पूर्णतः एहितयात बरतने को कहा जा रहा है।