बेगूसराय में तेजी से फैल रहा कोरोना, 3 महीने में मिले 544 मरीज, अब 2 दिन में 53 पॉजिटिव

डेस्क : बेगूसराय में तेजी से फैल रहा कोरोना, 3 महीने में मिले 544 मरीज, अब 2 दिन में 53 पॉजिटिव। अब जिले में कोरोना लहर ले रहा है। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने कोविड-19 की अद्यतन स्थिति के संबंध में बताया कि सोमवार को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार एक नए व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जो छौड़ाही प्रखंड के रहने वाले हैं। अब कुल संक्रमित मरीज की संख्या 544 पहुंच गए हैं। नए प्रभावित व्यक्ति के संबंध में आवश्यक प्रोटोकॉल के तहत कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने कहा कि सिविल सर्जन द्वारा बलाया गया कि इस दौरान पूर्व से संक्रमित 11 व्यक्ति को डिस्चार्ज भी किया जा रहा है। इस प्रकार से ठीक होने मरीज का आंकड़ा 407 पहुंच गया है। अब एक्टिव केस की संख्या 132 पर पहुंच गया है। वही अब तक कोरोना से हुई मौत की संख्या पांच हो गयी है। इससे पहले यह संख्या चार पर थी। अब पांच होने का मतलब है बीते एक दो दिन के अंदर एक और कोरोना पोजिटिव व्यक्ति की मृत्यु हुई है।

डीएम ने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए अपनाए जाने वाले शर्तों का अवश्य अनुपालन करें। उन्होंने लोगों से मास्क लगाने, सामाजिक दूरी का अनुपालन करने तथा कोरोना वायरस के लक्षण मिलने पर तत्काल स्थानीय चिकित्सा पदाधिकारी को सूचित करने की अपील की। इसके अतिरिक्त भेट समूहों जिसमें 60 या उसके आयुवर्ग के वृद्धजन, गर्भवती महिलाएं, 10 साल से कम उम के बच्चे एवं गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों से आवश्यकता नहीं होने पर घर से बाहर नहीं निकलने की भी अपील की।