कोरोना से जंग : आमलोगों के लिए प्रेरणा श्रोत बने हैं ये दम्पति

बखरी (बेगूसराय) : देश विदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से जहाँ एक ओर लोग भयभीत हो घर में दुबके हुए है. वहीं स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एक दम्पति अपने कर्तव्य के निर्वहन में घर से दूर क्षेत्रों मरीजों की सेवा में लगे हुए हैं. ये है बखरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात बीसीएम सुमन कुमार जो खगड़िया जिला के उत्तरी हाजीपुर वार्ड नम्बर-13 के रहने वाले है. सुमन बखरी में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए लगातार क्रियाशील हैं.

उन्हें किसी भी पंचायत में बाहर से लोगों के आने की सूचना पर वे अपनी टीम के साथ तुरंत उस व्यक्ति के घर तक पहुंच कर उसे अस्पताल ला जांच-पड़ताल करवा रहे हैं. तथा गरीब लोगों के बीच पहुंच कर मास्क, साबून तथा सेनेटाइजर का वितरण भी कर रहे है. इसके अलावे स्थानीय लोगों कि मदद से गरीब लोगों के बीच भोजन का पैकट का वितरण करवा रहै है. सुमन की शादी 2014 में बेगूसराय जिला के मटिहानी निवासी नेहा कुमारी के साथ हुई थी तथा दंपति को चार साल का एक दिव्यांग पुत्र देवांश भी है.

पत्नी नेहा खुद भी रेफरल अस्पताल अररिया जिला के रानीगंज में एएनएम के पद पर कार्यरत है. रानीगंज में नेहा अपने बच्चेे को घर में छोड़कर कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक तथा बाहर सेेे आने वालों के संक्रमण जांच में जुटी हुई है. अपने बच्चे, पत्नी और परिवार की चिंता छोड़कर कोरोना से जंंग लड़ रहे सुमन लोगों के लिए भी प्रेरणा बने हुए हैं. इन्हें ना अपने घर की चिंता है और ना ही अपने दिव्यांग बच्चे की, चिंता है तो बस कोरोना से लड़ने की.