नीतीश कैबिनेट तक पहुंचा कोरोना ! बिहार सरकार के मंत्री और उनकी पत्नी की रिपोर्ट आई कोरोना Positive

डेस्क : भारत में कोरोना का कहर लगातार जारी है आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं जो की चिंता का विषय बना हुआ है। हर रोज मरीजों की संख्या मे काफी इजाफा देखने को मिल रहा है। इससे बिहार भी पीछे नहीं है बिहार में भी कोरोना वायरस की संख्या बढ़ती ही जा रही है।

अब एक हड़कंप मचाने वाली खबर आई है कि सीएम नीतीश के कैबिनेट मंत्री विनोद कुमार सिंह और उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इन दोनों दंपत्ति में कोरोना के लक्ष्ण मिलने के बाद उनके सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया था हालांकि इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिससे प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।

आपको बता दें कि कैबिनेट मंत्री विनोद कुमार सिंह कटिहार के प्राणपुर से विधायक हैं और सीएम नीतीश में पिछड़ा अति पिछड़ा कल्याण मंत्री हैं। इन दोनों पति पत्नी को इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इससे पहले भी बिहार में राजद के नेता रघुवंश प्रसाद सिंह और पूर्व सांसद पुतुल कुमारी समेत बीजेपी के एक विधायक भी कोरोना के चपेट में आ चुके हैं लेकिन अच्छी खबर यह है कि इनमें से रघुवंश प्रसाद सिंह और 9 दिनों में ही कोरोना को मात देकर घर लौट चुके हैं। जहां एक तरफ कोरोना के मरीजो की संख्या बढ़ रही है वहीं दूसरी तरफ इसके मरीज ठीक होकर अस्पताल से छुट्टी लेकर घर भी जा रहे हैं।