बिहार में बढ़े कोरोना के मरीज, 97 पहुंचा आंकड़ा

डेस्क : बिहार के बिहारशरीफ जिले में 1 कोरोना मरीज़ की पुष्टि हुई है। महिला की उम्र 19 साल है । महिला पहले से पॉजिटिव मरीज़ के संपर्क में आयी थे। मामले की जानकारी बिहार चिकित्सा के प्रमुख सचिव श्री संजय कुमार ने दी । इसी के साथ बिहार में कोरोना के कुल मरीज़ की संख्या 97 पहुंच गई है।

वही देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति भयावह होती जा रही है। सोमवार शाम तक देश में संक्रमितों की संख्या 18000 के पार पहुंच गई है। देश में कोरोना संक्रमण से मृतकों का आंकड़ा 570 तक पहुंच गया है। अच्छी खबर ये है की 2969 लोग पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। टेस्टिंग की बात करे तो अभी तक 4,00,000 से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है जिसमे की औसतन 4.3% है यानी 100 में 4 लोग बीमार पाए जा रहे हैं। सबसे डरावनी खबर यह है कि मुंबई और दिल्ली जैसे शहरों में बहुत ऐसे मरीज़ पाए गए हैं जिनमे की कोई लक्षण नही दिख रहा था परंतु जांच में पॉजिटिव पाए गए अतः इस बात से अब इनकार नही किया जा सकता कि देश कोरोना के तीसरे चरण में नहीं पहुंच सकता है।

Glocal-Hospital-Ads-Begusarai