मुख्यमंत्री का ऐलान: बिहार के इस अस्पताल में कोरोना मरीज का मुफ्त में होगा इलाज, सभी खर्चे राज्य सरकार वहन करेगी

डेस्क : बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह से तत्पर है। इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना मरीजों को एक बड़ी राहत दी है। सीएम ने घोषणा करते हुए कहा कि पटना के मौजूद इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्‍थान पटना में सभी कोरोना मरीजों का इलाज मुफ्त में किया जाएगा। मरीजों की दवाओं और उनके इलाज पर होने वाले सभी खर्चों को राज्य सरकार पे करेगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी जिलों में मौजूद अस्पतालों में उपलब्‍ध वेंटिलेटरों को सही करने और क्रियाशील रखने का भी निर्देश दिया है। इस काम को निजी क्षेत्र और सरकारी प्रयासों की संयुक्त भागीदारी के साथ किया जाएगा।

आपको बता दें, कि बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है‌। पिछले 24 घंटे में राज्य में 12,672 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है। इससे पहले गुरुवार को 11,489 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई थी। राज्य में पिछले 24 घंटे में 1 लाख 8 हजार 147 सैंपल की कोरोना जांच की गई है।