बेगूसराय में चढ़ता जा रहा है कोरोना मीटर, 266 लोग हुए पॉजिटिव तो 219 लोग ठीक भी हुए

डेस्क : बेगूसराय में कोरोना मीटर चढ़ता ही जा रहा है। इस मीटर में रोजाना वृद्धि होने से बेगूसराय के लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। अगस्त महीने में कोरोना हर रिकॉर्ड तोड़ने को आतुर दिख रहा है। जिला प्रसासन के द्वारा रविवार को जिले में कोविड-19 के अद्यतन स्थिति की प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल 266 पॉजिटिव की पुस्टि हुई।

जिसमें से रैपिड एंटीजन-167. नेट- 02 एवं एमआर जाई-97 नए मामले सामने आए हैं। नए प्रभावितों के मामले में स्वास्थ्य विभाग दवारा निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत कार्रवाई की जा रही है। वहीं सिविल सर्जन दवारा बताया गया कि पूर्व से प्रभावित कुल 219 व्यक्तियों को डिस्वार्ज भी किया गया है। इज़के साथ ही जिले में कोरोना से ठीक होने बाले लोगो की संख्या 1803 हो गयी है। होंम आईशोलेट सहित कुल एक्टिव मामले की संख्या 1305 पर पहुंच गया है। वहीं अबतक आये कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों की बात की जाए तो यह आंकड़ा तीन हजार के पार यानि 3121 पर जा पहुंचा है।