कोरोना LIVE: बिहार में मिले Covid-19 पॉजिविट 5 नए केस, संख्या बढ़कर 228 हुई

डेस्क : बिहार में कोरोना की मार जारी है। अभी अभी बिहार में 5 नए मामलों की पुष्टि हुई है जिसमे की 2 रोहतास के, 1 अरवल, 1 भोजपुर और 1 सारण का रहने वाला है। बिहार में सर्वाधिक मामले मुंगेर से आये हैं जहां अब मरीजों की संख्या 60 के पार पहुंच गई है। सदर बाजार रोड, जमालपुर बिहार का नया हॉटस्पॉट बन चुका है। उचित विभाग ट्रेसिंग के काम मे लग गयी है। मामले की जानकारी बिहार चिकित्सा के प्रमुख सचिव श्री संजय कुमार ने दी । इसी के साथ बिहार में कोरोना के कुल मरीज़ की संख्या 228 पहुंच गई है।

वही देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। शनिवार दोपहर तक देश में संक्रमितों की संख्या 24,500 पहुंच गयी है। देश में कोरोना संक्रमण से मृतकों का आंकड़ा 775 जा पहुंचा है। हालांकि राहत भरी खबर ये है कि लगभग 5500 मरीज़ अब पूरी तरह से ठीक हो कर अपने घर जा चुके हैं। शुक्रवार को देश भर मे कुल 1450 मामले आये जिसमे की सबसे ज्यादा मरीज़ महाराष्ट्र में पाए गए जिनकी संख्या 350 से अधिक रही। टेस्टिंग की बात करे तो अभी तक पूरे भारत मे 5,75,000 नमूने टेस्ट किये जा चुके हैं और पिछले 1 दिन में सबसे ज्यादा 38000 नमूनों की जांच की गई।