बेगूसराय के नावकोठी थाना में कोरोना ने दिया दस्तक, 10 पुलिस कर्मी पॉजिटिव

नावकोठी(बेगुसराय): कोरोना महामारी को लेकर पुरा देश काफी त्रस्त है,वही बिहार में भी कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है। वही कोरोना 2020 में काफी हड़कप मचाया है । बेगुसराय में भी कोरोना काफी चरम सीमा तक पहुच गया है ,आज बेगुसराय के नावकोठी थाना में भी कोरोना ने अपना तस्तक दे दिया , यहां 10 पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव हो गए। बताया गया कि थाना परिसर में 37 टेस्ट करवाया गया जिसमें होमगार्ड ,सेफ,और बीएमपी के जवान का कोरोना चेक करवाया गया ।

जिसमें 10 का रिपोर्ट पोजेटिव आया है , इनमे 4 चौकीदार हैं। वहीं 6 थाना कर्मी में 2 एएसआई, 1 सिपाही ,1 ड्राइवर, ,1 सेफ जवान ,1 होमगार्ड के जवान शामिल है । थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी मो.फखरे आलम ने कहा जिनलोगों का रिपोर्ट पोजेटिव आया है उन्हें फिलहाल थाना में कोरेन्टीन कर रखा गया है। लेकिन उनको पुलिस लाइन बेगुसराय भेजा जाएगा, पुलिस लाइन में पुलिस कर्मी के लिए कोरेन्टीन करने की अलग से व्यवस्था की गयी है । वही थाना को सेनिटाइज करवाने की बात भी उन्होंने कही गयी। बताया गया कि सभी लोग कोरोना वैक्सीन का पहला डोज ले चुके हैं ।वही जिस जगह पोजेटिव लोगो को रखा गया है उस जगह को रस्सी व लाल कपड़ो से घेर दिया गया। वही थानाध्यक्ष मोहम्मद फखरे आलम ने जनता से अपील करते हुए कहा कि सभी घर मे रहे सुरक्षित रहे बिना काम के घर से नही निकले ,सभी लोग मास्क,सेनिटाइजर व सोशल डिस्टेंसिनग का पालन करे ।