बेगूसराय में जारी है कोरोना की मार, आंकड़ा 850 के पार

डेस्क : बेगूसराय में कोरोना का कहर दिन व दिन बढ़ता ही जा रहा है। जुलाई महीने के शुरू से कोरोना के मामले में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है। अब बेगूसराय में कोरोना मामले की संख्या 882 पहुंच चुका है, जिसमें से एक्टिव केस की संख्या 344 पहुंच गई है। वहीं 530 व्यक्ति पूर्णतः ठीक भी हो चुके हैं।

बेगूसराय में कोरोना से अबतक कुल 8 व्यक्तियों की मौत भी हो चुकी है। सोमवार को जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने जिले में कोविड-19 की ताजा स्थिति के संबंध में बताया कि आज प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, जिले के 59 और व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। नए प्रभावित व्यक्तियों में बेगूसराय सदर प्रखंड के 27, बलिया प्रखंड के 19, तेघड़ा प्रखंड के 04, बखरी प्रखंड के 03, नावकोठी एक साहेबपुर कमाल प्रखंड के 02-02 तथा बछवाड़ा एवं शाम्हों प्रखंड के 01-01 व्यक्ति शामिल हैं। सभी नए प्रभावितों के संबंध में निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत कार्य किये जा रहे हैं। साथ ही जिलाधिकारी ने अपील की है कोरोना से बचाव के नियमों का पालन सभी जिलेवासीयों द्वारा आवश्यक रूप से किया जाए ।

वही लॉक डाउन लगने के बाद भी कुछ लोग अभी भी कोरोना को कमतर आंकने की भूल कर रहे हैं। बाजार में भी देखा जा रहा है कि लोग दो गज की दूरी पालन करने के बजाय भीड़ जमे रहते रहते हैं। ऐसी स्थितयों में आने बाले समय में कोरोना की भयावहता से नकारा नहीं जा सकता है।