बेगूसराय में तेजी से फैल रहा है कोरोना, नहीं हुए अलर्ट होगा ये अंजाम

डेस्क : बेगूसराय में कोरोना के बढ़ते मामलों ने बेगूसराय वासियों में भय व्याप्त कर दिया है। आम आदमी तो आम आदमी अब पुलिस अधिकारी भी कोरोना पॉजिटिव पाये जाने लगे हैं।जिससे जिला में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज होने की आशंका प्रबल हो गयी है।

बावजूद अभी भी खतरों के खिलाड़ी कुछ सुरक्षा चक्र को धत्ता बताते दिख जाएंगे, जिला प्रशासन का आदेश और अपील के बाद भी शहरवासियों में शत प्रतिशत जागरूकता का अभाव देखा जा रहा है। ऐसे समय से अब भी नहीं सम्भले तो फिर कोरोना को ग्राउंड जीरो पर फैलने से कोई नहीं रोक सकता ।

फिर 16 कोरोना संक्रमित मिलने से लोग हुए सशंकित शुक्रवार को जिले में कोविड-19 की अद्यतन स्थिति के संबंध में जिलाधिकारी ने बताया कि गुरुवार देर शाम एवं शुक्रबार को प्राप्त सैंपल जांच रिपोर्ट के अनुसार, जिले के 16 और व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। जिससे कुल संक्रमित की संख्या 396 पहुंच गई है। अब एक्टिव केस की संख्या 58 हो गयी है। वहीं अब तक कोरोना से पूर्णतः ठीक हुए व्यक्ति की संख्या 334 पहुंच गई है।

नए प्रभावित व्यक्तियों में से बलिया प्रखंड के 07, बेगूसराय प्रखंड के 05 मटिहानी प्रखंड के 03 एवं बखरी प्रखंड के 01 व्यक्ति शामिल हैं। सभी नए प्रभावितो के संबंध में निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि इस दौरान पूर्व से संक्रमित 08 व्यक्ति को शुक्रवार शाम डिस्चार्ज कर दिया गया।