बेगूसराय में फिर से दो युवक का कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव, कुल पांच हुए

डेस्क / बेगूसराय : बेगूसराय जिले के लिए इस वक्त एक बड़ी खबर कोरोना को लेकर आ रही है। जहां फिर से दो कोरोना पॉजिटव मरीजों की पुष्टि हुई है, आपको बता दें इस बात की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार के प्रधान सचिव ने अपने ट्वीट हेंडल से की है। उन्होंने अपने ट्वीट में इनदोनों कोरोना पॉजिटिव की ट्रेवल हिस्ट्ररी ( कहाँ कहाँ गया) खंगालने की बात भी कही है। उन्होंने उक्त पॉज़िटिव मरीज की उम्र 15 साल और 18 साल बतायी है, बताया जा रहा है कि उक्त कोरोना का पॉजिटिव मरीज का यह मामला तेघड़ा अनुमंडल क्षेत्र से ही आया है।

जिसके बाद बेगूसराय में अब कुल कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या 3 से बढ़कर 5 हो गयी है । इनमें से एक मरीज का दुबारा जाँच होने के बाद आया था जाँच रिपोर्ट निगेटिव लेकिन अभी तक रिकवरी होने की पुष्टि नहीं हुई है। आपको बता दें कि तेघड़ा अनुमंडल क्षेत्र में 6 अप्रैल को जिला प्रशासन के अधिकारियों को यह गुप्त सूचना मिला था ,कि एक स्थान पर छुपकर 10 की संख्या में जमात लोग चला रहे हैं । उसके बाद तेघड़ा के अधिकारी और पुलिस ने मिलकर छापेमारी कर तुरंत कार्रवाई करते हुए उन दसों लोगों को अपने कब्जे में लिया तथा उनमें से 2 लोगों को विशेष रुप से कोरोना का लक्ष्ण देखकर उन्हें सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया तथा उनका जांच का सेंपल लेकर पटना जाँच के लिए भेजा था, और उनमें से 8 अन्य जमाती को वही हाँम क्वारेंटाइन में 14 दिनो के लिए रख दिया। 7 अप्रैल मंगलवार को जब दो जमाती का जाँच रिपोर्ट पाँजेटिव पटना से मिलते ही जिलाप्रशासन के अधिकारियों में हरकंप मच गया।

फिर तुरंत तेधड़ा में 8 रखे हाँम क्वारेंटाइन के अलावे 5 अन्य लोग जो उन सभी के संपर्क में आये थे। उन सभी 13 लोगो को फिर उठाकर बेगूसराय सदर अस्पताल लाया गया और उन सभी लोगों का जाँच सदर अस्पताल में कराकर आइसोलेशन वार्ड में रखकर उन सभी लोगो का सेंपल लेकर जा्च के लिए पटना भेजा गया था। वही 10 की संख्या में जो जमाती लोग चलाते हुए पकड़े गये थें, फिर उन्हीं में से फिर दो और जमाती लड़कों की जाँच रिपोर्ट गुरुवार को पॉजिटिव आयी है, इस बात की पुष्टि पूछने पर तेघड़ा के एसडीएम डॉ निशांत ने भी किया है। अनुमंडल क्षेत्र के सम्बंधित गाँव को सील किया जा रहा है। वही स्वास्थ्य विभाग की टीम सिविल सर्जन के नेतृत्व में मंसूरचक पहुंचकर 40 लोगों के कोरोना जांच का सेम्पल लेकर पटना भेजने की तैयारी में जुटे हुए हैं।