बेगूसराय में कम हुआ कोरोना संक्रमण, बस सावधानी और जागरूकता बरतने की जरूरत

न्यूज़ डेस्क : जिले में कोरोना के लगातार घट रहे मामले को लेकर लोगों ने अब धीरे धीरे राहत की सांस ली है। हालांकि, ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी कोरोना को लेकर दहशत बनी हुई है। क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र के लोग अभी भी कोरोना को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। बता दें कि जिले में लगातार कोविड-19 के नए मामले कमी आ रही है। और स्वस्थ होने बाले‌ मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

मंगलवार को जिले में कोरोना के मात्र 63 नए मामले सामने आए। जबकि, 211 को अस्पताल से छुट्टी दे दिया। बता दे की जिले में अब एक्टिव मामलों की संख्या लगातार घट कर 710 बचा है। डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने जिलावासियों से अपील किया है कि पेनिक होने की कोई जरुरत नही है। आप सबो का इसी तरह से सहयोग हमेशा मिलता रहा तो हमलोग सभी मिलकर एक दिन जरुर कोरोना को हराकर जंग जीतेगें।