कोरोना खुशखबरी : देश का यह राज्य सबसे पहले हुआ कोरोना फ्री, आखिरी मरीज भी हुआ ठीक

डेस्क : भारत देश में कोरोना वायरस बहुत ही तेजी से फ़ैल रहा है, पर इसमें एक खबर यह भी आ रही है की एक राज्य ऐसा है जहां से कोरोना वायरस अलविदा कह चुका है। आपको बता दें की गोवा देश का पहला राज्य है जो इस बिमारी से मुक्त हो चुका है। इस समय पर वहां कोरोना से ग्रसित कोई भी नहीं है। कुल संख्या ही वहाँ पर 7 तक पहुँची जिसमे 6 लोग पहले ठीक हो गए और उसके बाद जो एक बचा था उसकी हालत में भी पूरा सुधार है। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने इस बात को साझा करते हुए कहा की हमारे राज्य का आखिरी मरीज जो है वह अब पूरी तरह से ठीक कर दिया गया है। उन्होंने सभी डॉक्टरों का धन्यवाद करा और कहा यह एक खुशखबरी से कम नहीं है की हमारा राज्य सबसे पहला राज्य है जहां कोई भी कोरोना का मरीज नहीं है।

आपको याद दिला दें की कोरोना के मरीज देश में बढ़ते ही जा रहे हैं। अब तक इस खतरनाक बिमारी के चलते 507 लोगो की दर्द भरी मृत्यु हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पूरे देशभर में 3 लाख 86 हजार 791कुल टेस्ट करे गए हैं। कुल 23 राज्यों के 43 जिले में 14 दिनों से कोई केस सामने नहीं आया है, यह एक अच्छी खबर है। वहीं दूसरी और गृह मंत्रालय ने यह भी कहा है कि लॉकडाउन में गैर जरूरी सामानों की आपूर्ति पर पूरी तरह से रोक रहेगी। केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय का कहना है की टीके और दवा के टेस्ट से जुड़े विज्ञान के मोर्चे पर काम करने के लिए एक उच्च स्तरीय कार्यबल की व्यवस्था रविवार को गठित कर दी गई है।

Glocal-Hospital-Ads-Begusarai