कोरोना खुशखबरी : 101 वर्ष की उम्र के बुजुर्ग ने कोरोना पर जीती जंग

नई दिल्ली : सबसे ज्यादा जिस शहर में कोरोना वायरस ने कहर बरपाया उसका नाम इटली है और इस बात से आप जरूर वाकिफ होंगे। पर हम आपको बता दें की वहां पर इटली के ही एक तटीय शहर के पास 101 वर्ष के बूढ़े व्यक्ति ने कोरोना वायरस को हरा दिया है। इटली में कुलमिलाकर 80,589 लोगो को निशाना बनाया है। इटली में तकरीबन 8215 लोगो की जान भी कोरोना वायरस से चली गई है। यह व्यक्ति का नाम मिस्टर पी है जो रिमनी शहर का है और इसका जन्म उसी शहर में हुआ था 1919 में।

यह खबर जैसे ही टेलीविशन पर आई वैसे ही लोगो में एक नई आस जुड़ गई और वह फिर से उम्मीदों और आशाओं से भर गए। वहाँ के लोगो का कहना है की , ‘100 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति होने के बाद हम सभी के अंदर एक आशा जग गई है। हर दिन हम अस्पतालों में दुखद कहानियों के अलावा कुछ नहीं सुनते हैं। पर मिस्टर पी ने हमें जीने की उम्मीद फिर से दिखाई है। मिस्टर पी ने बता दिया की इस वायरस से लड़ा भी जा सकता है। आपको बता दें की कोरोना वायरस की मौत के आंकड़ों ने इटली को चीन से आगे निकाल दिया है।