बेगूसराय में फिर हुआ कोरोना के 93 नये पॉजिटिवों की पुष्टि, 252 पॉजिटिव लोग हैं होम आईशोलेट

डेस्क : बेगूसराय में कोरोना का फिर एकबार बिस्फोट हुआ है। जिले में तीन दिन के बाद बुधवार को फिर से 93 नए मामले सामने आए है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत कार्रवाई प्रारभ कर प्रभावितों ट्रैवल हिस्ट्री एवं कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग किए जा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पूर्व से प्रभावित 10 व्यक्ति को आज डिस्चार्ज किया गया। अब जिले में एक्टिव केस की संख्या 348 हो गयी है। अबतक 828 लोग पूर्णतः ठीक हो चुके हैं। कुल 1186 कोरोना मामले की पुस्टि हो चुकी है। फिलवक्त जिला में 252 होम आईशोलेट किये गए हैं।

होम आईशोलेसन में रह रहे लोगों की हो रही है पूर्ण देखभाल विभागीय निदेश के आलोक में होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों के स्वास्थ्य देखभाल हेतु प्रतिदिन संबंधित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पदस्थापित चिकित्सक द्वारा दूरभाष के माध्यम भी अनुश्रवण कराया जा रहा है। इसके अतिरिक्त एएनएम/आशा कार्यकर्ता के माध्यम से भी ऐसे व्यक्तियों का दैनिक रूप से स्वास्थ्य जांच कराने का भी निदेश दिया गया है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही प्रखंड स्तरीय प्राथमिक चिकित्सकों में भी कोरोना संबंधी जांच की व्यवस्था प्रारंभ हो जाएगी , ताकि कोई भी नागरिक कोरोना वायरस के लक्षण प्रकट होते हैं तो जांच कराना आसान हो।