बेगूसराय में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार , अलग अलग क्षेत्र में फिर केस आने से बढ़ रहे हैं आंकड़े

न्यूज डेस्क : बिहार में सभी शिक्षण संस्थान बंद करने का आदेश जारी हो गया है। कमोवेश जिले में करोना महामारी एक बार फिर से रफ्तार पकड़ती नजर आ रही है। हर रोज नये नये क्षेत्र से फिर से केस सामने आ रहे है। सोमवार को जिले में 21 नए कोरोना के मरीज पाये गए हैं। जिससे अब एक्टिव केस का जिले में 77 का आंकड़ा हो गया है। रोज चौकाने बाले आंकड़े सामने आ रहे हैं। हर उम्र के लोग कोरोना पॉजिटिव पाये जा रहे हैं।

दूसरी तरफ जिले मे सोमवार को 4 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया और नए प्रभावित व्यक्तियों का निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत ईलाज प्रारंभ करने के साथ-साथ कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार ने जिलावासी से लगातार अपील कर रहे हैं यदि किसी व्यक्ति में कोविड-19 संक्रमण के लक्षण महसूस होते हैं। तो तुरंत स्थानीय प्राथमिक चिकित्सा केंद्र से संपर्क करें। साथ ही यदि किसी व्यक्ति को कोविड-19 के संबंध में जानकारी/परामर्श/शिकायत दर्ज करानी हो तो वे जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या-06243-222835 के साथ-साथ कोविड-19 टॉल फ्री नं.-18003456604 पर संपर्क कर सकते है।

डंडारी में मिले कोरोना के मरीज सोमवार को डंडारी प्रखण्ड के पीएचसी ( PHC ) में 81 लोगों को कोरोना जांच किया गया। जिसमे एक गांव में माँ बेटा कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मिला। इस बात की पुष्टि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुशील कुमार ने किया। बता दे की जिले में कोरोना को लेकर ऐहतियातन जिला प्रशासन के निर्देशनुसार सोमवार को सघन मास्क चेकिंग भी अभियान चलाया गया। अधिकारियों के द्वारा चालान काटा गया, और कड़ी हिदायत दी गयी कि बाहर निकलने पर मास्क का हर हाल में उपयोग करें। जिला प्रशासन ने आमलोगों से अपील किया है कि सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क कोरोना वायरस से बचने का एकमात्र विकल्प है।