डीएम का अधिकारियों को निर्देश : तटबंधों की सुरक्षा एवं जर्जर सड़क व पुल की मरम्मती कार्य को जल्द करें पूरा

न्यूज डेस्क : जिले से प्रवाहित होने वाली बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में लगातर कमी आ रही है। जबकि, बलान तथा गंगा नदी के जलस्तर को स्थिर बताया गया। बता दें कि सोमवार को जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा के नेतृत्व में जिले के विभिन्न नदियों के बढ़ते जलस्तर व आगामी बाढ़ को लेकर जिले के सभी एसडीओ एवं सीओ के साथ वर्चुअल माध्यम से तैयारियों की समीक्षा की। सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने संबंधित एसडीओ, सीओ एवं बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंताओं को नदियों के जलस्तर पर नजर बनाए रखने का निर्देश दिए। इस उन्होंने दौरान बताया जलस्तर में कमी की स्थिति में भी तटबंधों में कटाव की संभावना रहती है। ऐसे में आवश्यक है कि नदियों के तटबंधों की लगातार निगरानी रखा जाए तथा यदि ऐसी कोई चुनौती संज्ञान में आती है तो तत्काल उसका निवारण करें।

संबंधित पदाधिकारी को ये निर्देश दिए गए: समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने जिले में बलान नदी के जलस्तर में वृद्धि से उत्पन्न समस्याओं की समीक्षा के क्रम में उन्होंने तेघड़ा एसडीओ को प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर वास्तविक स्थिति का जायजा लेने का निर्देश दिया। इससे पूर्व भगवानपुर सीओ द्वारा बताया गया कि प्रखंड अंतर्गत पासोपुर गांव में बलान नदी का पानी प्रवेश करना प्रारंभ हो गया है। जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल दलसिंहसराय से इस संबंध में जानकारी प्राप्त करने के क्रम में बताया गया कि पासोपुर गांव में पानी के प्रवेश को रोकने हेतु कार्य प्रारंभ कर दिए गए हैं। जबकि औगान गांव के ऐसे ही घरों में पानी प्रवेश किया है, जो सामान्यतः लो एरिया में बनाए गए हैं तथा जलस्तर कम होते ही स्थिति सामान्य हो जाएगी। जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल, दलसिंहसराय को लगातार प्रभावित स्थलों का भ्रमण कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

जर्जर सड़क, पुल का कार्य शीघ्र निष्पादन करें: समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने जिले के विभिन्न सड़कों, पुल के मरम्मती के संबंध में ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों को अविलंब आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिसमे – साहेबपुरकमाल प्रखंड अंतर्गत विष्णुपुर अहोक घाट में बूढ़ी गंडक नदी पर निर्मित पुल पर साईड रैलिंग, विष्णुपुर अहोक घाट के साईड में एप्रोच पथ में रैनकट, झमटिया पूल संपर्क पथ, गंगा बाया नदी पर बने दादुपुर पुल, बूढ़ी गंडक नदी पर बने रामपुर घाट पुल के एप्रोच पथ , साहेबपुरकमाल प्रखंड अंतर्गत रघुनाथपुर करारा पंचायत के श्रीचंद्रपुर गांव से एनएच-31 तक जाने वाली सड़क तथा भगवानपुर प्रखंड अंतर्गत कबिया ग्राम के पास निर्मित पुल, इन सभी कार्यों को जिलाधिकारी ने संबंधित एसडीओ एवं कार्यपालक विभाग को अविलंब कार्य करने का निर्देश दिया।