बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र में शनिवार और रविवार को कम्प्लीट लॉक डाउन, फल सब्जी की दुकानें भी रहेगी बन्द

डेस्क : सम्पूर्ण बिहार में आगामी 16 अगस्त तक लॉक डाउन लगाया गया है। लेकिन लॉक डाउन में भी लोग खुलेआम दो गज की दूरी की धज्जियाँ उड़ाते देखे जा रहे है। ऐसे में बेगूसराय जिलधिकारी ने एक नया गाइडलाइन जारी किया है। हालांकि दिनांक 31 जुलाई को आदेश निर्गत किया जा चुका है।

परन्तु वर्तमान स्थिति की पुनः समीक्षा एवं संक्रमण की गंभीरता के मद्देनजर बेगूसराय जिला अन्तर्गत नगर निगम क्षेत्र में पड़ने वाले सभी निजी दुकान/प्रतिष्ठान (राशन दुकान/दूध/ दवाई की दुकान एवं सभी अस्पतालों को छोड़कर) एवं निजी व्यावसायिक वाहन, ऑटो रिक्शा, टैक्सी, ई-रिक्शा (आवश्यक सेवाओं के वाहन को छोडकर) आने वाले शनिवार एवं रविवार अर्थात् दिनांक 8 और 9 अगस्त को पूर्णतः बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। ऐसा देखा जा रहा है कि फल की दुकानों एवं सब्जी की दुकानों के कारण सडकों पर ज्यादा भीड़ हो रही है जिस कारण कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना बनी रहती है। अतः दिए गए आदेश के अनुसार शनिवार एवं रविवार को फल/सब्जी की दुकान/फेरी इत्यादि भी बंद रहेंगे।