बेगूसराय मंडलकारा में औचक निरीक्षण करने पहुंचे कमिश्नर, जेल प्रशासन सहित कैदियों में मचा हड़कंप..

डेस्क : सोमवार को कमिश्नर दयानिधान पाण्डेय के द्वारा अचानक बेगूसराय मंडल कारा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम अरविंद कुमार वर्मा एवं एसपी योगेंद्र कुमार सहित कई अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर दयानिधान पाण्डेय कारा संचालन हेतु संधारित विभिन्न पंजियो एवं संचिकाओं का अवलोकन कर गहनतापूर्वक समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने कारा परिसर अंतर्गत विभिन्न कैदी वार्डो, कारा अस्पताल, बंदी सहायता केंद्र, कारा पाकशाला, स्टोर कक्ष, शिकायत पेटिका, परिसर में साफ-सफाई आदि का भी जायजा लिया। आपको बता दें कि बंदी सहायता केंद्र के निरीक्षण के क्रम में उन्होंने केंद्र के माध्यम से दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की जिसके क्रम में बताया गया कि इस केंद्र के माध्यम से बंदियों को चिकित्सीय देखभाल, विधिक सहायता, शैक्षणिक एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण, न्यायालय संबंधी/अपील आदि से संबंधित मामलों में आवश्यक सुझाव प्रदान किए जाते हैं। इसी प्रकार उन्होंने कैदियों को उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं आदि का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने टीबी वार्ड एवं इनडोर का भ्रमण कर एडमिटेड कैदियों की स्वास्थ्य स्थिति का भी जायजा लिया तथा चिकित्सक एवं जेल अधीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।