बेगूसराय में वाणिज्य कर विभाग की टीम ने की छापेमारी , 8.54 लाख का सामान सीज

बेगूसराय : राज्य कर आयुक्त सह सचिव वाणिज्य कर विभाग बिहार सरकार पटना के आदेशानुसार माधव इन्टरप्राईजेज, गोधना तेघड़ा अंचल का औचक निरीक्षण किया गया।जिसमें उक्त व्यवसायी द्वारा नियमानुसार सम्पूर्ण कर के भुगतान आईटीसी से करने एवं मूल्यवर्धन नहीं दर्शाकर कर की चोरी किये जाने के मामले में 8 लाख 54 हजार रुपया का माल अलेखापित पाये जाने के कारण सीज किया एवं अन्य मामले में लगभग 75 लाख रुपया का अनियमितता पाये जाने पर वाणिज्य कर नियमावली के तहत विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिये गये।

वहीं तेघड़ा अंचल के विभिन्न क्षेत्रों में वाणिज्य कर विभाग द्वारा की जा रही छापेमारी से सरकार के राजस्व को क्षति पहुंचाने बड़े पैमाने पर व्यवसायियों में हड़कंप मचा हुआ है।बताते चलें कि 23 अगस्त को तेघड़ा अंचल के सीमेंट छड़ व्यवसायी मेसर्स कुमार आयरन एजेंसी,1 सितंबर पेप्सी कंपनी के स्टोकिस्ट जय मां काली स्टोर बीहट पर वाणिज्य कर विभाग की टीम ने छापेमारी की जा चुकी है

।इस संबंध में राज्य कर संयुक्त आयुक्त तेघड़ा अंचल अखिलेश कुमार मिश्रा ने विभागीय कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि तेघड़ा अंचल अंतर्गत ऐसे सैकड़ों व्यवसायी हैं जो अपना कर सिर्फ इनपुट टैक्स क्रेडिट(आइटीसी) से कर रहे हैं।और अपने लाभ व मूल्य वृद्धि पर कैश में कर का भुगतान नहीं कर रहे हैं।जो वाणिज्य कर नियम के विरूद्ध है।और ऐसे व्यवसायियों को चिन्हित कर लगातार छापेमारी कर कार्रवाई की जाएगी।मौके पर राज्य कर सहायक आयुक्त ज्ञानी दास,राज्य कर साहयक आयुक्त मृत्युंजय कुमार,राज्य कर सहायक आयुक्त दुर्गेश नन्दन मौजूद थे।