कोलेजिएट स्कूल का वार्षिकोत्सव समारोह धूम धाम पूर्वक हुआ संपन्न

बेगूसराय: बी०एस०एस० प्लस टू आदर्श विद्यालय में पिछले 14 दिसंबर से चल रहे वार्षिकोत्सव समारोह का समापन 24 दिसंबर को धूमधाम से हो गया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगर निगम के महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं 55 वर्षों के बाद इस विद्यालय के प्रांगण में आया हूँ।यहां आकर मुझे बेहद खुशी हुई है कि यह विद्यालय पहले की तुलना में कितना अच्छा सावरा हुआ है ।

बच्चों के खेल कूद और सांस्कृतिक प्रस्तुति को देखकर मैं अति प्रसन्न हूँ। इसके लिए मैं विद्यालय के प्राचार्य डॉ सुबोध कुमार और यहां के सभी शिक्षकों को हृदय से बधाई देता हूँ।उन्होंने विद्यालय के बच्चों को खेलकूद के साथ-साथ पढ़ाई में मेहनत करने की बातें कहीं। विद्यालय प्रबंध कारिणी समिति के सदस्य सह ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय सीनेट के सदस्य डॉ सुरेश प्रसाद राय ने कहा कि पिछले 26 वर्षों के बाद इस विद्यालय में किए गए वार्षिकोत्सव समारोह ने एक बहुत बड़ा रेखांकित खींचने का काम जिले में किया है। वार्षिकोत्सव समारोह विद्यालय के विकास का दर्पण होता है ।

पूरे वर्ष के दरम्यान शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक गतिविधियों में विद्यालय के मेधा संतान अपने विद्यालय के कुशल शिक्षकों के नेतृत्व में जो प्राप्त किया है। वह वार्षिकोत्सव में प्रतिबिंब होता है। आदर्श विद्यालय कॉलेजिएट के प्राचार्य एवं कुशल शिक्षकों को मैं इसके लिए बधाई देता हूँ। विद्यालय के प्राचार्य डॉ सुबोध कुमार ने सभी आगत अतिथियों को चादर और बुके देकर सम्मानित किया ।