बेगूसराय में जल जीवन हरियाली योजनाओं का सीएम नीतीश कुमार ने बारीकी से अवलोकन किया

बेगूसराय सादपुर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली यात्रा के दौरान 4 जनवरी को साहेवपुर कमाल प्रखंड के सादपुर गांव हेलीकॉप्टर से दिन के 11:25 बजे में पहुंचे थे। इस दौरान सीएम का गर्मजोशी के साथ मुंगेर की कमिश्नर वंदना किन्नी ,डीएम अरविंद कुमार वर्मा ,डीआईजी राजेश कुमार, डीडीसी रिची पांडे, एसपी अवकाश कुमार ने बुके के बदले उन्हें हरा पौधा भेंट कर भव्य स्वागत किया।

इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने पंचायतों में हुए जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत कार्यों का भ्रमण कर बारीकी से अवलोकन किया । सीएम ने 1 घंटे 5 मिनट के अपने इस भ्रमण कार्यक्रम में सबसे पहले वृक्षारोपण को दिखा,गेहूं मकई के खेत में लगे मिनी स्प्रिंकलर कृषि प्रणाली से रूबरू होने के बाद, मेंथा प्रोजेक्ट के अलावे स्टॉल पर लगे जल जीवन हरियाली के तहत कृषि विभाग के द्वारा सोयाबीन उत्पादन एवं प्रसंस्करण, फसल अवशेष से मशरूम का उत्पादन के अलावा जीवीका की दीदी के द्वारा लगाए गए स्टॉल में घर के पिछवाड़े में लगाने गयू हरी साग, सब्जी के बगीचे ,आईसीडीएस के स्टॉल, डीआरसीसी के स्टॉल को देखकर सीएम गदगद हो गए ।वहां पर एक सेल्फी प्वाइंट को भी सीएम ने देखा।

इसके बाद सीएम का काफिला सादपुर पंचायत भवन के लिए निकल पड़ा ।जहां पर सीएम नीतीश कुमार पहुंचने के बाद काफी बारीकी के साथ जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत नवनिर्मित 22 एकड़ की भूमि में तालाब ,कुएं का जीर्णोद्धार के अलावे सादपुर पंचायत में मोइन का लघु सिंचाई विभाग के द्वारा 3 करोड़ 45 लाख 01 हजार 463 रुपये के द्वारा किए जा रहे जीर्णोद्धार का शिलान्यास,तथा दूसरा उच्च माध्यमिक विद्यालय सादपुर के निर्माण कार्य की प्राकृत राशि 01 करोड़ 4 लाख, 48 हजार 904 रुपये की लागत से बने भवन का उद्घाटन तथा भवन निर्माण विभाग के द्वारा राज्य सरकार के सात निश्चय योजना के तहत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बलिया बेगूसराय निर्माण कार्य 15 20 49 रुपये की लागत से बनाये जा रहे भवन का शिलान्यास अपने कर कमलों के द्वारा सीएम ने किया।

सीएम ने अद्भुत तालाब के जीर्णोद्धार को देखकर जिले के डीएम, डीडीसी और बलिया के एसडीएम ,पंचायत की मुखिया को हृदय से धन्यवाद दिया। सीएम ने जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा से कहा कि पंचायत भवन के पीछे में पर्याप्त जगह उपलब्ध हैं ।यहां पर ही पंचायत सरकार के भवन का निर्माण करा दें।

उसके बाद हेलीपैड के निकट स्वागत करने के लिए खरे जिले के प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा ,महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह ,एमएलसी रजनीश कुमार ,जदयू जिलाध्यक्ष भूमि पाल राय ,पूर्व विधायक सुरेंद्र मेहता ,पूर्व एमएलसी रुदल राय ,भाजपा नेता अमर कुमार, पूर्व महापौर संजय सिंह,पूर्व विधायक अनिल चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष राज किशोर सिंह, लोजपा जिला अध्यक्ष प्रेम कुमार पासवान तथा जीडी कॉलेज के प्राचार्य डॉ० अवधेश कुमार , कॉलेज के प्राध्यापक कमलेश सिंह ,जदयू के युवानेता विकास कुशवाहा, महानगर के अध्यक्ष मुकेश जैन, पूर्व एमएलसी रामबदन राय ,पूर्व जिलाध्यक्ष भोला कांत झा,जदयू महिला सेल की जिलाध्यक्ष क्रांति कुमारी ,जदयू साहेबपुर कमाल के प्रखंड अध्यक्ष शंभू शरण कर्मशील ,बलिया के राम प्रवेश सिंह ,जदयू राज्य परिषद के सदस्य ब्रजकिशोर मेहता, जिला परिषद 29 के सदस्य गोरेलाल यादव ,जदयू नेता राम अनुराग सिंह, सादपुर पंचायत की मुखिया बबीता देवी ,पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पप्पू कुमार ने सीएम को बुके देकर उन्हें स्वागत किया।