CM नीतीश ने बेगूसराय में बूढ़ी गंडक नदी के संवेदनशील जगहों का किया हवाई सर्वेक्षण

बेगूसराय : बेगूसराय में कोरोना का विकराल रूप जारी है। साथ ही बीते हफ्ते से बूढ़ी गंडक नदी के तटबन्ध पर दबाब के कारण अब बाढ़ का भी डर बना हुआ है। बताते चलें कि बूढ़ी गंडक नदी में जलस्तर का रौद्र रूप बरकरार है। हाल ही में बूढ़ी गंडक नदी नें क्षेत्र के तटबंधों पर भारी दबाव बना था। बेगूसराय के खोदबन्दपुर और चेरिया बरियारपुर प्रखण्ड में बूढ़ी गंडक के बाएं तटबन्ध पर कई स्थानों पर तटबंधों में कटाव एवं रिसाव वाले स्थानों पर कई दिनों तक अफरा तफरी की स्थिति बनी रही थी।

विधायक के सम्पर्क पर सीएम ने किया दौरा बता दें कि शनिवार को सीएम पूर्णिया जिला के दौरा पर गए थे लौटते में बेगूसराय जिला के कुछ संवेदनशील जगहों का हवाई सर्वेक्षण किया। इन संवेदनशील स्थानों पर तटबंध की सुरक्षा के लिये स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री कुमारी मंजू वर्मा नें मुख्यमंत्री कार्यालय से संपर्क कर गुहार लगाई थी। इसी सिलसिले में सीएम नीतीश कुमार नें शनिवार को क्षेत्र के मिर्जापुर, बिदुलिया, आकोपुर, बसही, चेरिया बरियारपुर, पवड़ा एवं पहसारा आदि स्थानों को हवाई सर्वेक्षण में देखा। इस दौरान बसही तटबंध पर विधायक कुमारी मंजू वर्मा, रमेश कुमार राणा, राम बिलास वर्मा आदि मौजूद थे।