अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष ने जनता दरबार में सुनी आम लोगों की फरियाद

1 Min Read

बछवाड़ा(बेगूसराय): थाना परिसर में शनिवार को विभिन्न पंचायतों के भूमि विवाद सम्बंधित मामले को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया । जनता दरबार में विभिन्न पंचायतों से कुल आठ नये आवेदन प्राप्त हुए जबकि पुर्व से तेरह आवेदन लंबित आवेदन था ।

कुल इक्कीस आवेदन में से छह आवेदन का निष्पादन किया गया । जनता दरबार के दौरान थानाध्यक्ष अमित कुमार कांत,अंचलाधिकारी प्रीतम गौतम, राजस्व कर्मचारी सुशील कुमार समेत अरविंद कुमार के द्वारा दोनो पक्ष के लोगों से भूमि संम्बन्धित विवाद के कागजात जमा कराते हुए दोनो पक्ष के लोगो को अपना अपना पक्ष रखने का मौका दिया गया । दोनों पक्ष की बात सुनने के बाद छह आवेदन का निष्पादन किया गया ।

वही अन्य पंद्रह आवेदन कर्ता आवेदक को भूमि संम्बन्धित साक्ष्य के साथ अगले शनिवार को उपस्थित होकर अपना अपना पक्ष रखने को कहा गया । जनता दरबार के दौरान मौके पर विभिन्न पंचायत के दर्जनों की संख्या में महिला, पुरूष आवेदक मौजूद थे ।

Share This Article
Exit mobile version