चीन ने बोला कोरोना वायरस पर इतना बड़ा झूठ – अब खुल गइ पोल

नई दिल्ली : हर जगह कोरोना वायरस फैला है ऐसे में इस वायरस की दहशत हर जगह है। चीन की एक कंपनी का डाटा मार्किट में आ गया है कंपनी का नाम है टेनसेंट जिसके मुताबिक़ चीन में 25000 लोगों की मौत हो चुकी है और तकरीबन डेढ़ लाख से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ चुके है। जबकि चीन सरकार का कहना है की उनके यहां पर सिर्फ 563 लोगो की जान गइ है।

यह आंकड़ा सोशल मीडिया पर देखते ही देखते फ़ैल गया। जैसे ही यह खबर तूल पकड़ने लगी वैसे ही मार्किट से इस डाटा को गलत बताकर डिलीट कर दिया गया और नया डाटा पेश करा गया। इस नए डाटा के मुताबिक 14,446 लोग बीमार है और 304 लोगों की मौत हो चुकी है। इस पर चीन की कम्युनिस्ट पार्टी ने चीन सरकार पर यह आरोप लगाया की वह असली डाटा छिपा रहे है। कुछ लोग ऐसा कह रहे है की तकनिकी गड बड़ी के कारण गलत आंकड़ा जारी हो गया जो नहीं होना चाहिए थे। चीन के अलावा हांगकांग, मकाओ और ताइवान में भी इसके मरीजों का पता चला है। आपको फिर बता दें की यह वायरस चीन से ही दुसरे देशों में फ़ैल रहा है।