सेंट पॉल मॉडर्न स्कूल में बच्चों ने दिखाई खेल की प्रतिभा- विधायक उपेंद्र पासवान ने बढ़ाया उत्साह

बेगूसराय बखरी: सेंट पॉल मॉडर्न स्कूल बखरी के त्रिदिवसीय वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का समापन सह पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। निदेशक दानेश्वर यादव की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बखरी विधायक उपेंद्र कुशवाहा, अतिथि राजद नेता डॉ. अशोक यादव, हरेराम महतो, बखरी प्रखंड अध्यक्ष सुरेश यादव, पप्पू जी, श्रवण पासवान आदि थे। समन्वयक जैनेन्द्र कुमार रचित स्वागत गान से स्वेता भारती, प्रियंका कुमारी, सोनम पाठक एवं स्नेहा प्रिया ने अतिथतियों का स्वागत किया।अपने उद्बोधन में विधायक उपेंद्र पासवान ने कहा कि खेल-कूद के माध्यम से भी बच्चे अपना नाम आगे बढ़ा सकते है। इससे उनका परिचय भी बढ़ता है। उन्होंने यह भी कहा कि हार में भी जीत छिपी होती है। अतः खेल में हरने पर बच्चों को भी कभी भी हिम्मत नहीं गवानी चाहिए बल्कि दुगुने उत्साह से अगली बार जीत हासिल करने का प्रयास करना चाहिये।

Children showed talent in St. Paul's Modern School

इस अवसर पर मार्बल एंड स्पून रेस में किरण कुमारी (STD. III ‘B’), प्रगति कुमार (STD. III ‘A’) एवं ओम कुमार (STD. UKG ‘A’), रस्सी कूद दौड़ में दिव्या भारती, निर्मला कुमारी एवं ऋषिका कुमारी, आलू दौड़ में अनुराग आनंद, देवराज कुमार एवं प्रियांश कुमार, छात्रा वर्ग मेढक दौड़ में सगुन कुमारी, ख़ुशी कुमारी एवं अंजलि कुमारी, छात्र वर्ग मेढक दौड़ में कर्मवीर कुमार, मोनू कुमार एवं नितीश कुमार, छात्रा वर्ग उल्टी दौड़ में साक्षी राज, अंशु राज एवं सोनी कुमारी, छात्र वर्ग उल्टी दौड़ में चिराग कुमार, आज़ाद कुमार एवं अलोक कुमार, छात्र वर्ग बोड़ा दौड़ में सोनम पाठक, कोमल कुमारी एवं सोनी कुमारी, छात्र वर्ग बोड़ा दौड़ में चिराग कुमार, कामेश्वर कुमार एवं शिवम् कुमार ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।

वहीं कैरम प्रतियोगिता में आयुष राज विजेता एवं अंकित कुमार उपविजेता, कबड्डी प्रतियोगिता में ग्रीन हाउस को विजेता एवं येलो हाउस को उपविजेता, शतरंज प्रतियोगिता में राजीव कुमार को विजेता एवं आयुष कुमार को उपविजेता, छात्रा-वर्ग के रस्सा-कस्शी में ग्रीन हाउस को विजेता तथा छात्रा वर्ग के रस्सा-कस्शी में रेड हाउस को विजेता का पुरष्कार दिया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल समंन्वयक जैनेन्द्र कुमार,खेल कूद प्रभारी राजेश कुमार,अजीत कुमार,मुकेश कुमार,रश्मिता राज,तन्वी कपूर,धीरेन्द्र कुमार,पुष्कर परितोष,मौशमी सिंह,गणेश कुमार,प्रो० बैधनाथ चौरसिआ,बी अनिल कुमार, रोहित कुमार,बन्दना विधु, साधना साक्षी, ख़ुशी भारती, अमरजीत कुमार ,भारती कुमारी, मोहिनी रस्तोगी, कुणाल सिंह, अरविन्द कुमार, चांदनी कुमारी, तान्या राज, धर्मेंद्र कुमार, धर्मवीर कुमार, अभिमन्यु कुमार,राजा कुमार आदि ने अहम भूमिका निभाई। मंच संचालन संस्कृत शिक्षक राम नंदन अज्ञानी प्राचार्या नैना शर्मा स्कूल समन्वयक जैनेन्द्र कुमार एवं खेल कूद प्रभारी राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया। धन्यवाद ज्ञापन स्कूल प्राचार्या नैना शर्मा ने किया।