छौड़ाही: कोरोना पॉजिटिव मरीज का ट्रेवल हिस्ट्ररी खंगालने पर सामने आया चौकाने बाला सच

छौड़ाही : जिले के छौड़ाही प्रखंड के नारायणपीपड़ पंचायत के एक व्यक्ति के कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है । गांव को सैनिटाइज करने का आदेश मुखिया को दिया गया है वही पॉजिटिव व्यक्ति को बेगूसराय आइसोलेशन केंद्र में भर्ती करा दिया गया है। आपको बता दें कि पॉजिटिव की ट्रेवल हिस्ट्री खंगाली गई तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं।

पॉजिटिव व्यक्ति अपने अन्य दो सहोदर भाईयों के साथ कोलकाता में मछली एवं प्याज घर घर बेचने का काम करते थे। लॉक डाउन में फंसे हुए थे। चार मई को एक पिकअप पर अपने पड़ोसी ड्राइवर के साथ प्याज लोड कर गांव पहुंचे। रात भर घर पर रहने के बाद पंचायत के मुखिया ने प्रशासन को सूचित कर 5 मई की सुबह को उक्त तीनों भाइयों को क्वांरटाईन सेंटर छौड़ाही में भर्ती करवा दिया था। जहां जांच के दौरान एक भाई का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है दो भाई की रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है। दूसरी तरफ पिकअप वाहन का चालक तब तक इलाके में खुलेआम घूम रहा था।

प्रशासन नोटिस भेजकर रविवार 12:00 बजे दिन तक उसे वाहन के साथ प्रखंड कार्यालय में उपस्थित होने का आदेश दिया। नोटिस मिलने के उपरांत ड्राइवर क्वांरटाईन सेंटर में भर्ती हो गया। पॉजिटिव व्यक्ति रात भर परिजनों के साथ रहा था हालांकि अभी तक किसी की भी स्वजनों की जांच प्रारंभ नहीं की गई है।छौड़ाही बीडीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि पॉजिटिव शख्स के ट्रैवल हिस्ट्री खोजी जा रही है। क्वॉरेंटाइन सेंटर में साथ रह रहे अन्य 5 लोगों का भी सैंपल ले जांच के लिए भेजा गया है । जिला प्रशासन के अगले आदेश की प्रतीक्षा की जा रही है।