छौड़ाही : लॉकडाउन में हाईवा ने साईकिल सवार को कुचला

छौड़ाही : शुक्रवार के दोपहर में एक हाइवा के चपेट में आने से एक साइकिल सवार की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। उक्त विभत्स घटना गुआबाड़ी चेरियाबरियारपुर पथ में छौड़ाही ओपी क्षेत्र के नारायणपीपर गांव में हुआ। जहां सड़क निर्माण कार्य में लगे हाइवा ट्रक ने एक साइकिल सवार किशोर को कुचल दिया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा, औऱ सड़क जाम कर हंगामा कर हंगामा करने लगे।

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार छौड़ाही से चेरियाबरियारपुर तक सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य में लगे हाईवा ट्रक चालक नारायणपीपड़ काली स्थान के पास तेज रफ्तार में बैक कर रहा था। इसी दौरान हाइवा के पीछे साइकिल से अपने घर जा रहे नारायणपीपड़ निवासी राम विनोद पासवान का 14 वर्षीय पुत्र अजय कुमार उर्फ भुल्ला हाईवा के नीचे आ गया। जबकि वहां मौजूद लोग हाईवा चालक को रोकने के लिए बार-बार चिल्ला रहे थे। नशे में धुत चालक कुछ नहीं सुन सका और साइकिल सवार को कुचल दिया। सर कुचला जाने से किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ग्रामीणों को जुटते देख हाईवा चालक हाईवा को छोड़कर फरार हो गया। इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख मृतक के परिजनों को मुआवजा देने, चालक एवं सड़क निर्माण कंपनी पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग को ले सड़क जाम कर दिया।

किशोर पुत्र की मौत की खबर सुन वहां पहुंचे उसकी मां बहन एवं अन्य स्वजन दहाड़ मार कर रोने लगे। ग्रामीण मुआवजा एवं प्राथमिकी के बाद ही कुछ सुनने को तैयार थे। प्रशासन के द्वारा काफी समझाने बुझाने के बाद सरक जाम खुल सका।इस संदर्भ में छौड़ाही अध्यक्ष ओमप्रकाश का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है। प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।