बेगूसराय चेरियाबरियारपुर मे 40 हजार खाताधारी ग्राहकों की भीड़ सुविधा नदारद

चेरिया बरियारपुर (बेगूसराय) :यूको बैंक शाखा चेरिया बरियारपुर मे रोजना ग्राहको की भीड़ से प्रखंड परिसर भरा रहता है। लेकिन ग्राहको प्रबंधन के द्वारा सुविधा नदारद है। बैंक परिसर में खड़ा रहने मे ग्राहको का दम घुटने लगता है। क्योकि शाखा के अन्दर जगह की कमी है। जवकि इस शाखा मे 40 हजार खाताधारी हैं। तथा प्रतिदिन तीस से चालीस लाख की निकासी और पचीस से तीस लाख जमा होता है। सनद हो प्रबंधन के द्वारा फिलवक्त मात्र तीन कर्मि की तैनाती है।

जबकि बैंक का स्ट्रेन्थ पहले से ही काफी कमी थी। वीते दिन यहां से कर्मियों का तबादला किया गया। लेकिन उनके स्थान पर कर्मियों को नहीं दिए जाने से छठपर्व मे ग्राहकों को काफी फजीहत उठानी पड़ रही है। साथ ही प्रतिदिन नियमित दो से तीन घंटा लिंक फेल रहता है। इसके आलावे प्रबंधन ने ग्राहको की सुविधा के लिए एटीएम मशीन लगाया गया।

जो खुलने के एक वर्ष बाद खराब पड़ा है। उसे अबतक चालु करबाने मे प्रबंधन नकाम है। फलतः छोटे-मोटे रकम निकालने के लिए ग्राहको की भीड़ परिसर मे जुटा रहता है। शाखा प्रबंधक ने बताया कर्मियों के कमी के बिषय मे जोनल कार्यालय मे रखा गया है।