यात्रीगण कृपया ध्यान दें! विक्रमशिला, दानापुर इंटरसिटी का बदल गया टाइम टेबल, जानें – नया समय सारणी….

12367 Bhagalpur - Anand Vihar Terminal Vikramshila Express

Indian Railways: देश में लोग रेलवे से यात्रा करना पसंद करते हैं। ऐसे में ट्रेन का टाइम टेबल बदलने पर लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। दरअसल, भागलपुर स्टेशन से चलने वाली और वहां से गुजरने वाली कई ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव किया गया है। यह बदलाव 15 से 19 मई के बीच किया गया है। यह परिवर्तन स्थायी होगा। भागलपुर से चलने वाली और इस रूट से गुजरने वाली 16 ट्रेनों को चलाने के प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दे दी।

इसके बाद यह कहा गया कि पूर्व रेलवे कार्यालय की सलाह के तहत ट्रेनों के समय में परिवर्तन एक प्रारंभिक सुविधाजनक तिथि से प्रभावी होगा। सभी ट्रेनों का समय 5 से बढ़ाकर 20 मिनट कर दिया गया है। हम आपको उन ट्रेनों के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनके टाइम टेबल में बदलाव किया गया है। ताकि आपको किसी तरह की दिक्कत ना हो।

ट्रेनों के टाइम टेबल में में किया गया बदलाव इस तरह है

  • ट्रेन नंबर 13409 मालदा टाउन-किउल एक्सप्रेस सुबह 6.00 बजे
  • ट्रेन नंबर 13413 मालदा टाउन-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस शाम 7.35 बजे
  • ट्रेन नंबर 13401 भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस सुबह 5.40 बजे
  • ट्रेन नंबर 13235 साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी सुबह 5.40 बजे
  • ट्रेन नंबर 13235 साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी दोपहर 2.45 बजे
  • ट्रेन नंबर 13023 हावड़ा-गया एक्सप्रेस रात 8.00 बजे
  • ट्रेन नंबर 13419 भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस दोपहर 2.10 बजे
  • ट्रेन नंबर 12367 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल विक्रमशिला एक्सप्रेस दोपहर 12.00 बजे
  • ट्रेन नंबर 13241 बांका-राजेंद्रनगर इंटरसिटी सुबह 9.00 बजे
  • ट्रेन नंबर 12349 गोड्डा-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस दोपहर 1.05 बजे

16 मई से समय परिवर्तन के बाद चलने वाली ट्रेनें

  • ट्रेन नंबर 13483 मालदा टाउन-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस शाम 7.35 बजे
  • ट्रेन नंबर 22405 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल गरीब रथ एक्सप्रेस दोपहर 1.55 बजे अधिक जानकारी के लिए रेलवे की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।