एनटीपीसी बरौनी के सीजीएम का हुआ तबादला, पी.बी. प्रसाद को मिला कार्यभार

बेगूसराय, 06 दिसम्बर : नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) बरौनी के मुख्य महाप्रबंधक सी. रवि का तबादला फरीदाबाद हो गया है। सीजीएम श्री रवि ने अपना कार्यभार महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) पी.बी. प्रसाद को सौंपा है। तबादला होने के बाद शनिवार को एनटीपीसी परिसर में सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर एनटीपीसी के अधिकारियों ने कहा कि सीजीएम श्री रवि बहुत ही सरल, सज्जन और मृदुभाषी हैं। इनके विचारों से हम सबको अपनी जिंदगी जीने की प्रेरणा लेनी चाहिए।

इस दौरान सीजीएम ने पोलिस हॉस्टल में नवनिर्मित कैंटीन का उद्घाटन किया साथ ही एनटीपीसी परिसर में पौधरोपण भी किया। उन्होंने कहा कि विपत्ति के समय ज्ञान, विनम्रता, बुद्धि, अंदर की साहस, अच्छे कर्म, सच बोलने की आदत और ईश्वर में विश्वास ही बचाएगा। जिसमें ये सारे गुण मौजूद हैं, वह अपने जीवन में कभी विपत्ति नहीं आएगी। बरौनी में बहुत कुछ सीखने का मौका मिला और यहां के लोगों ने जो प्यार दिया, उसे कभी भूल नहीं सकता। कार्यक्रम का संचालन संचार पदाधिकारी दिनकर शर्मा एवं धन्यवाद ज्ञापन मानव संसाधन विभाग के दीपक कुमार पाठक के किया।

मौके पर महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) पीबी प्रसाद, महाप्रबंधक (परियोजना) एसके पांडा, महाप्रबंधक (प्रचालन) आरके राय, मानव संसाधन प्रमुख एसपी दुबे, अपर महाप्रबंधक (संविदा एवं सामग्री) यूएस गुप्ता, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी एसके शर्मा, अभियंता संघ के अध्यक्ष भीम सिंह एवं अपर महाप्रबंधक (टी एस) अरुपम विश्वास समेत अन्य वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किया।उल्लेखनीय है कि मुख्य महाप्रबंधक सी. रवि ने बतौर महाप्रबंधक (ओ एंड एम) अपना योगदान बरौनी यूनिट में दिया था। उसके बाद उन्हें महाप्रबंधक (टी एस) बनाया गया। एनटीपीसी के पूर्व मुख्य महाप्रबंधक मुनीश जौहरी को प्रमोशन होने के बाद वे मुख्य महाप्रबंधक बनें। बतौर मुख्य महाप्रबंधक उन्होंने एनटीपीसी बरौनी के लिए उत्कृष्ट कार्य किए। इस दौरान बरौनी यूूूनिट में व्यवसायिक उत्पादन शुरू हुआ और विस्तारीकरण परियोजना को भी उत्कृष्ट सफलता मिली।