बेगूसराय : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में नही हो रहा कोरोना प्रोटोकॉल का पालन , सोशल डिस्टेंसिग की उड़ रही है धज्जियां

न्यूज डेस्क : करोना महामारी के कारण देश की हालात काफी दयनीय हो चुकी है । रोजाना कोरोना पोजेटिव मरीजो की संख्या बढ़ रही है। वही काफी लोग कोरोना से दम भी तोड़ रहे हैं । लेकिन फिर भी लोग मानने के लिए तैयार नहीं हैं। कई जगह कोरोना प्रोटोकॉल का पालन बहुत ही अच्छे तरीक़े से देखा जा रहा है । वही कई जगह पर करोना प्रोटोकॉल का पालन होता हुआ नहीं नजर आ रहा है। मुख्यमंत्री के द्वारा 15 मई तक बिहार में पूर्ण लॉकडाउन किया गया है । लॉकडाउन में कई तरह के गाइड लाइन जारी किए गये जिससे कि आम आदमी को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े।

लेकिन फिर भी लोग मानने के लिए तैयार नही हैं । वही प्रसासन के द्वारा भी काफी मेहनत किया जा रहा है । लेकिन प्रसासन भी किया करे उसे तो हर तरफ देखना है, उसके लिए एक ही लोग तो नही है । प्रसासन के द्वारा बार-बार अनुरोध किया जा रहा है कि लोग उनके से कॉपरेट करे । लेकिन लोग मान कहा रहे हैं । वही बेगूसराय के नावकोठी प्रखण्ड अंतर्गत सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया छतौना से सोमवार को एक भयावह तस्वीर सामने आई है। जहां सोशल डिस्टेंसिंग का खुलेआम उल्लंघन होता हुआ नजर आया । लोगों के बीच लगातार सोशल डिस्टेंसिनग की धज्जियां उड़ाती रही । ग्राहक कतार के साथ कतार से बाहर भी एक दूसरे के काफी करीब नजर आए । वही ग्राहकों में महिलाएं की संख्या ही नजर आयी । अगर इसी तरह की स्थिति बनी तो कोरोना का चैन तोड़ना संभव नही है । अगर कोरोना से निजात पाना है तो लोगो को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना अतिआवश्यक है ।