बेगूसराय के विकास के लिए समर्पित है केंद्र और राज्य सरकार : नित्यानन्द राय

डेस्क : बेगूसराय सदर सीट से एनडीए प्रत्याशी कुन्दन कुमार के समर्थन में आम लोगों से अपील करने के लिए भारत सरकार के गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय जी का आगमन नौला हाई स्कूल पर हुआ। इससे पूर्व प्रत्याशी द्वारा विधानसभा क्षेत्र के खम्हार गांव में आम लोगों से जनसंपर्क कर उनसे समर्थन की अपील के साथ साथ संवाद स्थापित कर समस्याओं के समुचित निदान का आश्वासन भी दिया।

उन्होंने कहा कि मैं निरंतर बेगूसराय के लोगों के बीच बना हुआ हूं और यह क्रम आगे भी जारी रहेगा। जनसंपर्क पश्चात माननीय गृह मंत्री नित्यानंद राय के साथ मंच साझा कर उन्होंने आम लोगों से तेज गति से विकास को तरजीह देने वाले सरकार के गठन की अपील की। इस मौके पर मौजूद माननीय गृह राज्य मंत्री ने भी लोगों से कहा कि बेगूसराय बिहार कैसे डॉक्टर श्री कृष्ण सिंह की कर्मभूमि है जिसे उन्होंने अपने कर्मियों से खींचा है और तत्कालीन समय में संसाधनों की अपूर्णता के बाद भी बेगुसराय को औद्योगिक नगरी के रूप में संपूर्ण सूबे में स्थापित किया और वर्तमान में केंद्र एवं राज्य दोनों की सरकार आपसी समन्वय से उसी कर्मयोग को अपना कर्तव्य पथ मानते हुए बेगूसराय के विकास हेतु पूर्ण समर्पित है।

उन्होंने विकास की चल रहे कई परियोजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि इन सारी परियोजनाओं का धरातल पर सफल क्रियान्वयन इसलिए हो पा रहा है क्योंकि बिहार की जनता ने भ्रष्टाचारियों को नकार कर दृढ़ इच्छाशक्ति से बिहार के विकास में समर्पित होने वाले जनप्रतिनिधियों को चुना है और यह क्रम आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा क्योंकि भारतीय जनता पार्टी एवं उनके सहयोगी दल की सरकार सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के मूल मंत्र पर चलकर साफ नियत से सही विकास को जन जन तक पहुंचाने का काम कर रही है जिस के अनेकों उदाहरण सहजता से देखने को मिलते हैं।

उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि वर्तमान में जब संपूर्ण राष्ट्र एकजुटता से नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार से जुड़कर राष्ट्र निर्माण में अपनी मां की भूमिका का योगदान कर रहा है तब अपने खोए हुए जनाधार को पाने के लिए अपनी राजनीतिक स्मिता की लड़ाई लड़ रहे राजनीतिक दल विभिन्न प्रकार के भ्रामक पर चारों के जरिए देश की एकता अखंडता एवं क्षमता को खंडित करने हेतु निरंतर प्रयासरत हैं लेकिन बेगूसराय जैसी धरती(जो सदैव से राष्ट्रवाद के प्रखर संवर्धन एवं संरक्षक की भूमिका में रही है) ने उनके हर षड्यंत्रों को कुचलती आई है।