नावकोठी ब्लॉक परिसर में बन्द है आधार कार्ड बनने का सेंटर , लोगों को हो रही फजीहत

नावकोठी(बेगुसराय) : बेगूसराय जिले के नावकोठी ब्लॉक परिसर में आधार सेंटर बन्द होने के कारण प्रखण्ड के लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पर रहा है। बताते चले कि कई दिनों से आधार सेंटर पर ताला जड़ा हुआ है ,वही राशन कार्ड बनवाने को लेकर कई लोगो को आधार कार्ड सही करवाने की नौबत आ गयी है ।

जिसको लेकर लोग आधार कार्ड सेंटर पर खुलने का इंतज़ार को लेकर लौट जाते हैं , ये सिलसिला करीब 10 दिनों से चल रहा है । आधार सेंटर बन्द होने का तकनीकी कारण उस वक्त सामने आया जब आधार सेंटर के संचालक व उनके स्टाफ अमरेश कुमार से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि सिस्टम में रजिस्टर होने के बाद भी अपलोड नही हो रहा है । जिसकी वजह से यह परेशानी सामने आई है। उपर पदाधिकारी से शिकायत किया तो उनके द्वारा कोई भी कदम नहीं उठाया गया। सिर्फ प्रत्येक दिन लम्बे सिरे से समय लिया जा रहा है । वही हर जगह आधार सेंटर पर काम होने की भी बात भी कही और सिर्फ नावकोठी ब्लॉक परिसर ही तकनीकी प्रॉब्लम के कारण लोगो को परेशानी की बात सामने आयी ।