CBSE Exam- लॉकडाउन के तहत 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाएं अब नहीं होंगी, 31 लाख बच्चों को मिली राहत

नई दिल्ली : लोक-डाउन के चलते सारे तरह और हर स्तर के लोग परेशान हैं ऐसे में आज हम बात करने जा रहे हैं उन बच्चों की जिनकी परीक्षा में बड़ी परेशानी आई है यह कोरोना वायरस जो की किसी भयानक प्राकृतिक विपदा का रूप है। लोकडाउन के चलते बच्चों की होने वाली परीक्षाएं रद्द कर दी गई थी। 10 वीं और 12 वीं की परीक्षाएं जिनमें कुछ एग्जाम बच्चों के बच गए थे अब वह नहीं होंगे। साथ ही 9 वीं और 11 वीं कक्षा की परीक्षाएं भी नहीं होंगी। यह गाइडलाइन सीबीएसई की तरफ से जारी करी गई है। इससे करीब 31 लाख बच्चों को राहत मिली है या यूँ कहें की जान में जान आई है।

कोरोना वायरस से जो हालात बिगड़ गयें हैं उनके चलते यह फैसले लिए गए हैं सूत्रों की ख़बरों के मुताबिक़ 10वीं बोर्ड के बच्चों की मुख्य और जरूरी विषयों की परीक्षा हो चुकी थी। बाकी थी तो बस वोकेशनल के कुछ विषय । 12वीं बोर्ड के छात्रों के कई विषय अभी बचे रह गए थे। इसमें केवल मुख्य विषयों की परीक्षा होगी जो छात्रों के उच्च शिक्षण संस्थान में घुसने के लिए जरूरी हैं। इसके लिए जो भी दिशा निर्देश हैं वह जारी करें जायेंगे और 10 दिन पहले बच्चों को सूचित कर दिया जायेगा। ज्यादा चिंता आर्ट्स और कॉमर्स के बच्चो की है क्यूंकि उनकी कई परीक्षाएं रुक गई थी।

किन विषयों की होगी परीक्षा

12वीं के मुख्य सब्जेक्ट जिसमें छात्र शामिल होंगे वह हैं बिजनेस स्टडी, भूगोल, हिंदी (इलेक्टिव, कोर), होम साइंस, सोशियोलॉजी, कंप्यूटर साइंस (पुराना), कंप्यूटर साइंस (नया) हैं । इसके अलावा बाकी बचे वोकेशनल और अन्य विषय के लिए परीक्षा नहीं देनी होंगी। पहली से आठवीं तक के बच्चे प्रमोट कर दिए जायेंगे। जो बच्चे 9 वी और 11 वी में है उनको उनकी परफॉरमेंस के हिसाब से जैसे प्रोजेक्ट वर्क ,अससेसमेंट और अटेंडेंस के आधार पे आगे भेज दिया जायेगा।