पीएम मोदी के सम्बोधन के दौरान कृषि पदाधिकारी पर लात घूसों की बरसात का दर्ज हुआ मुकदमा, भाजपा जिलाध्यक्ष समेत कई नेताओं का नाम शामिल

छौड़ाही (बेगूसराय) : विगत दिनों किसान सम्मान निधि जारी करने के अवसर पर पीएम के लाइव भाषण के दौरान प्रखंड कृषि कार्यालय में योजना का लाभ नहीं मिलने से आक्रोशित किसानों और छौड़ाही बीएओ के बीच मारपीट मामले में सत्तारूढ़ भाजपा के किसान मोर्चा के बेगूसराय जिलाध्यक्ष समेत पांच वरिष्ठ पदधारकों और किसानों के विरुद्ध छौड़ाही ओपी में प्राथमिकी दर्ज होते हीं माहौल गरमाया हुआ है। पुलिस किसानों के विरुद्ध कारवाई में लगी है तो किसान आंदोलन की तैयारी में हैं। किसान प्रशासन पर अपनी नाकामी छुपाने का आरोप लगा इसे किसानों के विरूद्ध एकतरफा कारवाई बता रहे हैं।

इनके विरुद्ध मुकदमा हुआ दर्ज : छौड़ाही प्रखंड के प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामकिशोर शर्मा द्वारा छौड़ाही ओपी में दर्ज कराए गए प्राथमिकी संख्या 265/2020 में कहा गया है कि 25 दिसंबर को अटल जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाइव भाषण के प्रसारण के दौरान किसान योजनाओं को लेकर हंगामा करते हुए सरकारी कार्य में बाधा डाला। भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष के उकसाने पर किसानों ने बीएओ के साथ शारीरिक मारपीट करते हुए शारीरिक चोट पहुंचाई, धक्का-मुक्की और गाली गलौज कर अपमानित किया। जिलाध्यक्ष छौड़ाही निवासी रामकुमार वर्मा, किसान मोर्चा के जिला महामंत्री ओपी क्षेत्र के मालपुर निवासी धर्मेंद्र प्रसाद सिंह, भाजपा छौड़ाही प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार यादव, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद अरसे आजम आदि मौजूद अज्ञात लोगों के विरुद्ध उक्त घटना कारित करने का आरोप लगाना प्राथमिकी दर्ज करवाई है।