कैंसर से बचाव के लिए जागरूकता फैलाने हेतु व्यापक पैमाने पर चलेगा अभियान, विभागीय बैठक में बनाई गई रणनीति

बेगूसराय । जिला परिषद अध्यक्ष रविन्द्र चौधरी की अध्यक्षता में गुरुवार को तम्बाकू निषेध, कैंसर जागरूकता अभियान और कोटपा-2003 अधिनियम के सफल कार्यान्वयन पर विचार-विमर्श के लिए अंतर विभागीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मेंं विषय प्रवेश और संचालन कैंसर अवेयरनेस सोसाइटी बेगूसराय चैप्टर के डॉ रतन प्रसाद ने किया।

मौके पर आईएमए केे अध्यक्ष डॉ नंद किशोर सिंह ने कैंसर अवेयरनेस सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व पुलिस महानिदेशक टी पी सिन्हा का संदेश पढ़ा। वहीं, मुंगेर के पूर्व जिलाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने सुझाव दिया कि कोटपा-2003 अधिनियम के सफल कार्यान्वयन के साथ स्कूलों में जागरूकता अभियान और गुटका एवं पान मसाला पर सरकार के जारी प्रतिबंधात्मक अधिसूचनाओं पर जन जागरूकता फैलाने का आह्वान किया।

एएसपी अमृतेश कुमार ने पुलिस विभाग की ओर से तम्बाकू निषेध, कैंसर जागरूकता के अभियानों में सतत सहयोग करने का संकल्प व्यक्त किया और कहा कि कोटपा-2003 अधिनियम के तहत पुलिस विभाग की कार्रवाइयों पर क्राइम मीटिंग में व्यापक चर्चा होगी, साथ ही आरक्षी अधीक्षक से मिलकर विभागीय स्तर पर भी चर्चाएं होंगी। सभी लोगों द्वारा प्रस्ताव पर चर्चा के बाद निर्णय लिया गया कि जिला परिषद अध्यक्ष शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कोटपा की धारा छह-ए और छह-बी का अनुपालन सुनिश्चित करने का अनुरोध करेंगे। ताकि स्कूल को तम्बाकू मुक्त क्षेत्र घोषित करते हुए प्रांगण में बोर्ड लगाया जाय।

स्कूल परिसर की चहारदीवारी से एक सौ गज की परिधि में किसी भी प्रकार के तम्बाकू उत्पादों की बिक्री या सेवन प्रतिबंधित और दंडनीय अपराध का बोर्ड लगाकर पुलिस प्रशासन से समन्वय बनाकर कार्यान्वित किया जाएगा। जबकि, न्यायिक सेवा अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कैंसर पीड़ित इलाजरत रहकर बेहतर जिन्दगी जी रहे मरीजों को भी इन जागरूकता सभाओं में सम्मिलित कर कैंसर का इलाज, कैंसर का बचाव है का संदेश दिया जाएगा।

सभी दुकानों में कोटपा कानून के तहत जहां तम्बाकू उत्पादों की बिक्री होती है वहां एक बोर्ड प्रदर्शित करना कि 18 वर्ष से कम उम्र के व्यक्तियों द्वारा किसी भी प्रकार का तम्बाकू उत्पाद बेचना दंडनीय अपराध है, सुनिश्चित किया जाएगा।

बैठक में पूर्व महापौर आलोक कुमार अग्रवाल, जिला उत्पाद अधीक्षक ए एस सहाय, जिला देसी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ इदरीश आलम, कैंसर अवेयरनेस सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ कैप्टन डॉ अरविंद कुमार सिन्हा, जिला वकील संघ के सचिव संजीव कुमार, डॉ प्रेमलता, डॉ मनीष देवा, आजाद इन्क्लेव फाउंडेशन के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ कलाम अंसारी, बीआरडीएवी पब्लिक स्कूल, बरौनी रिफाइनरी के प्रतिनिधि सहित अन्य पदाधिकारी, समाजसेवी और चिकित्सक शामिल हुए।