बेगूसराय में चला अभियान , कोरोना प्रोटोकॉल नहीं मानने बाले पांच दुकान हुए सील

न्यूज डेस्क : बेगूसराय में कोरोना के कारण फिर से लोग सहम गए हैं। लेकिन मास्क लगाने बालों की संख्या सरक पर नगण्य है। प्रशासनिक महकमा मास्क चेकिंग के लिए चौक चौराहे दुकान का चक्कर काटते देखे जा रहे हैं। कुछ दिन पहले कोरोना केस कम थे तो प्रशासनिक लोग और जनता सब बेफिक्र हो गए थे। ऐसे मानों जैसे कोरोना खत्म ही हो गया हो। लेकिन बम्फर कमबैक से अब जिले में प्रशासनिक सख्ती बढ़ गयी है।

कोरोना प्रोटोकॉल का उलंघन करने पर बलिया में कुछ दिन पहले मोल सील किया गया था । सोमवार को जिला प्रशासन ने लेकर शहर के साथ-साथ प्रखंड क्षेत्रों में भी मास्क जांच अभियान चलाया गया। शहर में सदर एसडीओ संजीव कुमार चौधरी ने दुकानों, ई-रिक्शा आदि में मास्क जांच अभियान चलाया। इस दौरान नवाब चौक से नगर पालिका चौक तक कोविड-19 के निर्धारित शर्तों का अनुपालन नहीं करने वाले पांच दुकानों को दो दिन के लिए सील किया गया। इसके अलावा बिना मास्क के चल रहे ई-रिक्शा व उसमें सवार यात्रियों से जुर्माना भी वसूल किया गया।

सदर एसडीओ ने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर रोक लगाने के लिए डीएम द्वारा जारी आदेश के आलोक में कार्रवाई जारी है। उन्होंने कहा कि जो भी दुकानदार कोविड-19 के शर्तों का अनुपालन नहीं करते पकड़े जाएंगे, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाती रहेगी। जांच के दौरान लोगों से मास्क का प्रयोग करने तथा शारीरिक दूरी का अनुपालन करने की अपील भी उन्होंने लोगों से की। एसडीओ ने कहा कि आमलोगों के सहयोग एवं जागरुकता से ही संक्रमण की इस महामारी को नियंत्रित किया जा सकता है।