बेगूसराय : कस्टमर केयर पर किया फोन, डाउनलोड किया ये ऐप और खाते से उड़ाए 3.30 लाख रूपए, जानिए – पूरा मामला..

डेस्क : देश में जिस तरह से डिजिटलीकरण का विकास हो रहा है ठीक उसी प्रकार साबर फ्रॉड का भी मामला तेजी से बढ़ता जा रहा है। आए दिन सोशल मीडिया पर ठगी के नए नए मामले सुर्खियों में बने रहते हैं। कुछ इसी प्रकार का ताजा मामला बिहार के बेगूसराय से आया है। जहां, साइबर ठगों ने गांव के भोले भाले आदमी से पूरे 300000 की लूट कर ली। तो चलिए आपको पूरा माजरा समझाते हैं।

यह अनोखा मामला जिले के नावकोठी प्रखंड क्षेत्र के रजाकपुर पंचायत का बताया जा रहा है। जिसमे रजाकपुर पंचायत के बेगमपुर गांव में राजीव कुमार उर्फ डब्लू साइबर ठगी के शिकार हो गए। पीड़िता ने बताया कि 9 तारीख को उनके मोबाइल एक कॉल आया जिसका नंबर 8389016970 था। आगे उन्होंने बताया कि मैं फोन उठा नहीं पाया । वही जब फोन किया तो ट्रूकॉलर पर पेटीएम कस्टमर केयर का नंबर दिखाया गया।

जब कॉल किया तो मुझसे पूछा गया कि आपके एकाउंट से पैसा भी कटा है। मेरे एकाउंट से 2058 रुपिया कटा था। मैंने कहा हां..फिर मुझे कहा गया कि जैसा मैं बताता हूं वैसा ही करें उन्होंने बताया की एनीडेस्क एप डाउनलोड करे। मैने एप डाउनलोड किया और जिसके बाद मेरा मोबाइल हैक हो गया और उससे तीन लाख तीन हजार रुपिया निकाल लिए गए। जिसमें यूको बैंक क्रेडिट कार्ड बैंक ऑफ इंडिया, शामिल है।