भारतीय कंपनी वीजन इंडिया के इस कैंपेन से जुड़कर 12 वीं पास युवाओं के लिए नौकरी पाने का है सुनहरा मौका

न्यूज डेस्क, बेगूसराय : भारतीय कंपनी विजन इंडिया ने युवाओं के लिए सरल रोजगार हेतु एक अभियान की शुरुआत की है। विजन इंडिया की इस पहल और अभियान को ‘इंप्लाय इंडिया कैंपेन’ का नाम दिया गया है। जिसके तहत युवाओं को रोजगार के काबिल बनाने की अनूठी पहल की शुरुआत की है। इस कैंपेन के माध्यम से विजन इंडिया युवाओं को ट्रेनिंग देकर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराएगी।

विजन इंडिया सीईओ विवेक कुमार ने कैंपेन के बारे में सरलता से बताया : कैंपेन लांचिंग को लेकर विज़न इंडिया के सीआईओ विवेक कुमार ने सरल भाषा में बताया कि करीब 100 से ज्यादा कंपनियों के साथ स्टाफिंग और पार्टनरशिप के दौरान यह महसूस हुआ कि आज हर कॉर्पोरेट कंपनी को एक ऐसे प्रोफेशनल की जरुरत है, जो उनके साथ जुड़ कर तुरंत काम शुरू कर सके और कंपनी की सफलता में भागीदार बन सके. अगर एक प्रोफेशनल के कार्य करने की क्षमता अच्छी होती है, तो कम्पनी को भी फायदा होता है. इसलिए विजन इंडिया की तरफ से “Employ India Campaign” – “Enrich Youth for Employment” प्रोग्राम की शुरुआत की गई है.

विवेक कुमार ने बताया कि यह एक ऐसा मंच है, जहां कोई भी व्यक्ति ट्रेनिंग लेकर खुद को किसी भी कंपनी में काम करने लायक बना सकता है और कोई भी कंपनी अपनी जरुरत के अनुसार ट्रेनिंग लिए व्यक्ति को चुन सकती है। विजन इंडिया ने इंप्लाय इंडिया कैंपेन के लिए पहले फेज में उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखण्ड और पश्चिम बंगाल के पिछड़े इलाकों के 12वीं कर रहे और कॉलेज छात्रों को लेने का फैसला किया है. इस प्रोग्राम में छात्रों और नौकरी तलाश रहे युवाओं को इंडस्ट्री से जुड़ी बेसिक डिजिटल एजुकेशन और सॉफ्ट स्किल्स का ज्ञान दिया जायेगा. यह कोर्स ऑनलाइन शिक्षा पोर्टल www.liveskills.in पर कॉम्पलिमेंट्री उपलब्ध है, जिसे वर्षों से इंडस्ट्री में काम कर रहे अनुभवी लोगों और इंडस्ट्री के अनुभवी ट्रेनिंग प्रोफेशनल्स ने तैयार किया है.

इसे आसान भाषा में इस तरह तैयार किया गया है, जिससे इसे पढ़ रहा व्यक्ति इसे अच्छे से समझ सके. साथ ही इस कोर्स को एनएसक्यूएफ नेशनल स्किल्स क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क और इंडस्ट्री की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इस कैंपेन के दौरान छात्रों को समय समय पर इंडस्ट्री के लीडरों से वीडियो कॉल के द्वारा बात करने का मौका भी दिया जायेगा, जहां वह अपने करियर से जुड़ी बातों पर डिस्कशन कर सकते हैं, इससे उनका मानसिक दबाव और डर दूर होगा।