भोला बाबु के आदर्शों पर समर्पित रहकर तथा उनके बताये मार्गों पर चलकर ही हो सकता है किसान, गरीब व मजदूर का उत्थान – विवेक ठाकुर

डेस्क : बिहार सरकार के पूर्व मंत्री, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष, नवादा व बेगूसराय के पूर्व सांसद, सरस्वती वरद, किसान,मजदूर, गरीब व क्षेत्र की विकास हेतु अनेकों महत्वपूर्ण कार्य कर बेगूसराय को विकास की मुख्य धारा में लाने हेतु जीवन पर्यंत प्रयासरत व्यक्तित्व भोला बाबू थें उक्त बातें भोला बाबु के तृतीय पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मुख्य अतिथि के रूप में श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने संबोधित करते हुए कहा।

उनके चित्रों पर पुष्पांजलि के उपरांत भोला बाबु के जीवन व जनहित में किये गये उनके कृतियों का बखान करते हुए राज्य सभा सांसद श्री विवेक ठाकुर ने कहा कि भोला बाबू सामाजिक मुद्दों पर बेबाकी से सदैव अपनी राय रखते थे व उनके समस्याओं को निष्पादन हेतु सदैव अग्रसर होकर अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई को बाध्य करते थे उनके पुण्यतिथि पर हमें संकल्प लेने की जरूरत है कि उनके कृतित्वों को संजोए तथा उनके आदर्शों को अंगीकार कर सदैव जनहित में अपना आवाज बुलंद करते रहें।

वहीं मटिहानी विधानसभा के विधायक श्री राजकुमार सिंह ने कहा कि भोला बाबु जीवन के अंतिम क्षण तक बेगूसराय के विकास व यहां की जनता के समस्याओं के निष्पादन हेतु कार्यरत रहें। आज के समय में हम तमाम् युवा साथी व कार्यकर्ता को उनके जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत है। कार्यकर्ताओं के प्रति उनका असीम श्रद्धा व सम्मान का भाव रहता था ।

निवर्तमान विधानपरिषद् श्री रजनीश कुमार ने उनके जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज के सच्चे मसीहा थे राष्ट्रहित को सदैव सर्वोपरि मानते थे अपने उच्च राजनीतिक मानदंडों के कारण अपने समकालीन नेताओं में उच्च स्थान रखते थे। भोला बाबु अपने कुशल दूरदर्शिता व साकारात्मक कर्तव्य परायणता से समाज को सदैव संतोषजनक न्याय व्यवस्था दिया तथा विकास के पथ पर अग्रसर कर गति देने का कार्य किया।

दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधानपार्षद श्री सर्वेश कुमार ने उनके जीवन यात्रा को याद करते हुए तथा उनके साथ बिताए पलों को याद करते हुए कहा कि भोला बाबू अपने साथ रहनेवाले व्यक्ति के साथ साथ आम जनता को कभी ये एहसास ना होने दिया कि वो एक सांसद हैं सदैव उच्च विचारों के साथ साधारण व्यक्ति के भाँति लोगों के सामने अपने आप को पेश करते थे जिससे व्यक्ति बड़ी सहजता से अपनी परेशानियों को रखते थे और उसका उचित निराकरण होता था।

भाजपा बेगूसराय के निवर्तमान जिलाध्यक्ष श्री संजय सिंह ने कहा कि भोला बाबू ऐसे महान व्यक्तित्व को प्रति सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब उनकी सोच और संवेदना के अस्तित्वों को भविष्य में भी जीवंत व क्रियाशील बनाये रखेंगे, तथा सदैव उनके पद चिन्हों पर चलकर उन्होंने जो एक सपना बेगूसराय व बिहार के विकास का देखा था उसको साकार करने का कार्य करेंगे।श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाउपाध्यक्ष श्री अनिल प्रसाद ने तथा मंच संचालन महामंत्री श्री कृष्ण मोहन पप्पू के द्वारा किया गया।

श्रद्दांजलि सभा में जिले के हरेक गाँव कस्बों से आये हुए नेताओं,व्यक्तियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए भोला बाबू के पौत्र तथा जिला प्रवक्ता श्री मनीष सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया।इस अवसर पर भाजपा जिलाउपाध्यक्ष बलराम सिंह, मृत्युजंय कुमार वीरेश,बिरजू मल्लिक, महामंत्री राजीव कुमार वर्मा,जिला मंत्री बबलेश पार्थ सारथी,शालिनी देवी, राकेश पांडे, भाजपा जिला सह मीडिया प्रभारी मोनू कुमार सिंह, भाजपा प्रवक्ता छोटेलाल सिंह,अक्षय आर्या, जदयू नेता शशिकांत सिंह ‘अमर’, पुर्व विधायक श्री कृष्ण सिंह, पुर्व मेयर संजय सिंह, निवर्तमान भाजपा प्रत्याशी रामशंकर पासवान, भाजपा नेता नवीन सिंह, कोषाध्यक्ष रामकल्याण सिंह, सुरेश राय,विकास कुमार, सत्यम चन्द्र, चंचल कुमार, राममूर्ति चौधरी, शशांक शेखर,सुनील सिंह,प्रफुल्ल मिश्र, कांग्रेस नेता नंदकिशोर जी,रौशन चौरसिया,सोनू तांती मंटुन मिश्र, दीपक ठाकुर सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।