जरूरत की सामग्री हिसाब से ही खरीदें , ये कठिन दिन हैं गुजर जाएंगे- बेगूसराय पुलिस

बेगूसराय : धीरे धीरे जनता में जागरूकता बढ़ती जा रही है। घर के बाहर लोगों की आवाजाही नगण्य होती जा रही है। बेगूसराय पुलिस औऱ जिला प्रशासन अलर्ट है। ऐसे विपरीत समय में बेगूसराय पुलिस का ट्वीट हेंडल सक्रिय है। बेगूसराय पुलिस ने ट्वीट करते हुए … बेगूसरायवासी से अपील भी किया गया है कि

“” Don’t involve in hoarding of essential food items.
ज़रूरत की सामग्री को हिसाब से हीं ख़रीदें। अनावश्यक panic न फैलाएँ। कठिन समय है किन्तु आप सब के सहयोग से ये कठिन दिन भी निकल जाएँगे। Support us to defeat #Corona ????””””

लेकिन ऐसे में भी कुछ लोग या तो बेमतलब या तो घर से बाहर निकल रहे हैं कुछ लोग तो अफवाह का भी बाजार गर्म करेंगे। लेकिन अभी के समय में आप तमाम बेगूसरायवासियों को धैर्य और संयम के साथ काम लेने की जरूरत है। आप जब भी कोई जरूरत की समान खरीदने बाहर जाएं तो सतर्क होकर जाएं, हर आदमी से 1 मीटर की दूरी बनाये रखें। ऐसे में आप जरूरी की समान को अपने उपयोग के हिसाब से ही खरीदें क्योंकि आज के समय मे अगर आप जरूरत से ज्यादा सामान खरीदने लगे तो हो सके बहुतों को भूखा भी रहना पर सके ।

इसलिए the बेगूसराय का भी आपलोग से यही अपील है कि कोरोना के खिलाफ जंग में हर बेगूसराय वासी जिला प्रसाशन और बेगूसराय पुलिस को सहयोग करें ताकि आने बाले 21 दिन बाद हमारा देश 21 साल पीछे ना जा सके …