बेगूसराय के युवा किसान ब्रजेश उत्तराखंड के कृषि विश्वविद्यालय में सेमिनार को करेंगे सम्बोधित

गढ़पुरा/ बेगूसराय: बेगूसराय जिला के युवा किसान अब उत्तराखंड के एक कृषि विश्वविद्यालय में छात्रों के सेमिनार को सम्बोधित करेंगे । जिले के गढ़पुरा प्रखंड क्षेत्र के कोरैय गाँव निवासी युवा किसान ब्रजेश कुमार को गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर (उत्तराखंड) में विश्वविद्यालय की ओर से नेशनल यूथ कॉन्फ्रेंस 2021 के अवसर पर कृषि एवं पशुपालन के क्षेत्र में आयोजित समारोह में देश के युवाओं के बीच अपना विचार रखने को ले आमंत्रण भेजा गया है.

जानकारी देते हुए प्रखंड क्षेत्र के आदर्श माइक्रो ट्रेनिंग सेंटर सहन गौशाला के संचालक युवा किसान बृजेश कुमार ने बताया कि गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उत्तराखंड की ओर से विश्वविद्यालय मैं वर्ष 2021 नेशनल यूथ कॉन्फ्रेंस के इस समारोह में अपने विचार रखने के लिए एक आमंत्रण आया है। जिसका विषय है *”आत्मनिर्भर भारत में युवाओं की भूमिका” . विश्वविद्यालय की ओर से भेजे गए उक्त आमंत्रण से मैं अपने आप को अभिभूत महसूस कर रहा हूं, कि मुझ जैसे मामूली, अबोध, कृषक को इस काबिल समझा गया है.

इसके लिए मैं विश्व विद्यालय परिवार का सदा आभारी रहूंगा. बताते चलें कि हाल ही के दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के किसानों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुझाव एवं जानकारियां प्राप्त किए किया था जिस दौरान देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति बरौनी डेयरी की ओर से आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रखंड क्षेत्र के युवा किसान बृजेश ने कृषि एवं पशुपालन के क्षेत्र में युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला था जिससे बातचीत कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इनके सोच व कार्यों को ले बधाई दिया था. जिसके बाप उत्तराखंड कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की ओर से भेजे गए आमंत्रण के बाद पंचायत के मुखिया शंभू झा समेत प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों किसानों ने युवा किसान ब्रजेश कुमार को बधाई दिया है.