बेगूसराय में 15 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी बीपीएससी की परीक्षा ,सफल संचालन हेतु तैयारियां पूरी

न्यूज डेस्क , बेगूसराय : बेगूसराय के डीएम अरविंद कुमार वर्मा द्वारा BPSC पटना द्वारा दिनांक 27 दिसम्बर रविवार को 12 बजे मध्याहन से 2 बजे अप तक एक पाली में आयोजित 66वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के सफल संचालन हेतु प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को बुधवार को कारगिल विजय सभा भवन में ब्रीफ किया गया । इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकरियों को निर्देशित करते हुए कहा कि यह परीक्षा राज्य के लिए अति प्रतिष्ठापूर्ण परीक्षा होती है, अतः परीक्षा स्वच्छ कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपादित करवाना सुनिश्चित करेंगे।

बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में बिहार परीक्षा नियंत्रण अधिनियम-1981 लागू है। इस अधिनियम की धारा में निहित प्रावधान के अधीन कैंद्रादीक्षक वीक्षक के कदाचार में संलिप्त पाए जाने की स्थिति में उन पर विधि सम्मत कार्रवाई की जा सकती है। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में कैलकुलेटर, मोबाईल, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, पेजर इत्यादि जैसी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री तथा व्हाईटनर, इरेजर एवं ब्लेड जैसी सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं होगी। उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पूर्व अपने निर्धारित केंद्र पर पहुंचना आवश्यक होगा तथा 11 बजे पूर्वाहन से प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। परीक्षा प्रारंभ होने के उपरांत किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा भवन में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा तथा परीक्षा अवधि समाप्ति के पूर्व किसी परीक्षार्थी को परीक्षा भवन छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी, चाहे उसने अपनी उत्तर पत्रक वीक्षा के पास जमा ही क्यों न कर दें। परीक्षा के दौरान कोविड-19 के प्रोटोकॉल का अनुपालन किया जाएगा तथा एक बेच पर दो से अधिक उम्मीदवारों को बैठने की अनुमति नहीं होगी।

साथ ही एक बेंच से दूसरे बैच की समानांतर दूरी कम से कम तीन फीट अवश्य रखी जाएगी। उन्होंने सभी केंद्राधीक्षकों को निदेशित करते हुए कहा कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए परीक्षा केंद्रों को सैनिटाइज करने तथा परीक्षार्तियों को हि सैनिटाईज करने के साथ-साथ सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराना सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने बताया कि इम्प्रसौनेशन रोकने हेतु प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर डिजीटल फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी की व्यवस्था की जाएगी। बैठक के दौरान उन्होंने सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को ससमय संबधित केंद्रों पर पहुंचने तथा अपने निर्धारित उत्तरदायित्व का शत-प्रतिशत निर्वहन करने का निदेश दिया। उन्होंने बताया कि इस जिले में 15 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 10,540 अभ्यर्थी निर्धारित किए गए हैं।