बिहार के बेगूसराय में 550 करोड़ की लागत से बॉटलिंग प्लांट बनकर हुआ तैयार, इस दिन सीएम नीतीश करेंगे उद्घाटन..

डेस्क : बिहार में इन दिनों तेजी से अलग-अलग जिलों में नए नए उद्योगों का निर्माण किया जा रहा है। यूं कहे तो औद्योगिक क्रांति की राह पर आगे बढ़ रहा है अपना बिहार..कही छोटे उद्योग तो कहीं बड़े उद्योग में उत्पादन शुरू हो रहा है, या उत्पादन शुरू करने की तैयारी की जा रही है। इसी क्रम में बिहार की औद्योगिक राजधानी के नाम से मशहूर बेगूसराय में एक नया प्लांट बनकर तैयार हो गया है।

आपको बता दें कि जिले के असुरारी में वियाडा द्वारा आवंटित भूखंड पर करीब 550 करोड़ की लागत शानदार पेप्सी बॉटलिंग प्लांट (PEPSI BOTTLING PLANT ) बनकर तैयार हो गया है। लगभग 55 एकड़ में फैले इस बॉटलिंग प्लांट में पेप्सी समेत कई तरह के कोल्ड ड्रिंक्स का बॉटलिंग अब शुरू हो जाएगा। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस उद्योग के लिए पहले फेज में लगभग 331 करोड़ रुपए का निवेश किया गया। वही, दूसरे फेज में यानी 2024-25 में लगभग सवा 200 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। वही मिली जानकारी के मुताबिक, 15 अप्रैल को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Cm Nitish Kumar) उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain), वरुण बेवरेज (Varun Beverages) के चेयरमैन रवि जयपुरिया (Ravi Jaipuria) के द्वारा इस बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन किया जाएगा।

स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलने में परेशानी : वरुण बेवरेज लिमिटेड की माने तो इस प्लांट के बन जाने से प्रत्यक्ष रूप से करीब 1500 लोगों को रोजगार मिल जाएगा। तो वही अप्रत्यक्ष रूप से डिस्ट्रीब्यूटर, रिटेलर, ट्रांसपोर्टेशन जैसे अन्य कार्य में लगभग हजारों लोगों को रोजगार मिल जाएगा। बावजूद भी स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं मिल सका है। इसको लेकर स्थानीय युवाओं द्वारा कई बार शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन भी किया गया। बावजूद भी इसका कोई असर नहीं होता दिख रहा । स्थानीय युवाओं का कहना है कि “बिहार सरकार के प्रयास इस प्लांट का निर्माण किया गया जो कि काफी सराहनीय है। लेकिन, अगर इस प्लांट में स्थानीय लोगों को ही रोजगार नहीं मिलेगा तो आखिर हम लोग कहां जाएंगे? हमलोग इसी प्रकार के उद्योग में काम करने के लिए मजबूरन दूसरे राज्य में पलायन करते हैं। आज यही उद्योग हमारे क्षेत्र में लगा है और हम ही लोगों को ठगा जा रहा है।