विष्णु ट्रॉमा सेंटर बेगूसराय में रक्त धमनी कटे हुए मरीज को मिली नई जिंदगी

अशोक कुमार ठाकुर, तेघरा (बेगूसराय) समस्तीपुर जिला के बिथान निवासी 28 वर्षीय युवक बिपिन कुमार के दाएं केहुनी के नीचे खिड़की के शीशे के गिड़ जाने से तेज़ चोट और जख्म आयी, जिसके कारण निरंतर खून बह रहा था। मरीज प्राथीमिक उपचार लेने के बाद किसी अन्य अस्पताल से विष्णु ट्रामा सेंटर में सुबह 4:30 बजे आया, जिसमें मरीज की डिस्टल पल्स / रेडियल पल्स नहीं आ रही थी।

हाथ की नाजुक स्तिथि को देखते हुए तत्काल सी टी एनजिओ करवाया गया लेकिन सीटी एंजियोग्राफी में रेडियल आर्टरी स्टेनोसिस (रेडियल रक्त धमनी कटा हुआ) पाया गया। मरीज की घबराहट और नाजुक स्तिथि को देखते हुए, तत्काल वैस्कुलर रिपेयर ( प्लास्टिक सर्जरी) करने का फैसला किया गया। सिमित समय में रेडियल धमनी, टेंडन, मसल्स रिपेयर (पुन: व्यवस्थित) किया गया। फिर मांसपेशियों, चमड़े के नीचे के ऊतकों और त्वचा मरम्मत की गई।

यह न्यूरोवस्कुलर रिपेयर ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. प्रवीण कुमार, डॉ अदिति सिंह और उनकी टीम ने विष्णु ट्रॉमा सेंटर बेगूसराय में सफलतापूर्वक किया गया। 3-4 घंटे की मशक्कत के बाद मरीज की स्तिथि में बहुत सुधार हुआ और वापस रेडियल पल्स ( डिजिटल पल्स ) आने लगा। मरीज के परिजनों ने राहत की सांस ली तथा डॉक्टर प्रवीण कुमार एवं उनके टीम के प्रति आभार एवं ख़ुशी प्रकट किया।