नावकोठी में प्रखंड कर्मी व बैंक कर्मी मिले कोरोना संक्रमित पाये जाने से मचा हड़कम्प

नावकोठी : नावकोठी प्रखंड मुख्यालय में सरकारी कर्मी सहित 14 नए कोरोना संक्रमित पाए गए। इसमें प्रखंड में कार्यरत एक कर्मी एवं पंजाब नेशनल बैंक नावकोठी के एक कर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। अन्य पॉजिटिव लोग प्रखंड के विभिन्न वार्ड के हैं। पीएनबी बैंक प्रबंधक ने बैंक बंद करा दिया है। प्रशासन द्वारा एहतियात के तौर पर पूरे बैंक परिसर सहित बाजार को सील किया गया है। कोरोना पॉजिटिव पाए गए 320 लोगों का रैंडम सैंपल नौ जुलाई को जिला से पहुंची मेडिकल टीम के द्वारा कैंप लगाकर लिया गयाथा।

पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजीव रंजन चौधरी ने बताया कि नावकोठी वार्ड संख्या 12 से एक पुरुष एवं वार्ड संख्या 13 से आठ पुरुष एवं तीन महिलाएं सहित प्रखंड में कार्यरत एक कार्यपालक सहायक शामिल हैं। झारखंड में अब तक कुल 87 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हॉटस्पॉट होने के कारण सोमवार को नावकोठी के विभिन्न वार्ड एवं बाजार में लगाए गए सील तथा लॉकडाउन का जायजा लेने एसडीओ बखरी अनिल कुमार, डीएसपी ओमप्रकाश, बीडीओ निरंजन कुमार, सीओ राजेंद्र कुमार राजीव, थानाध्यक्ष संतोष कुमार आदि पहुंचे।